- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मां की साड़ी से बना था बेटी के लिए...
मां की साड़ी से बना था बेटी के लिए झूला, फंसा बेटा, दर्दनाक मौत

टीम डिजिटल भोपाल. गोविंदपुरा इंडस्ट्यिल एरिया स्थित आदर्श नगर में एक मासूम बच्चे की मौत उसकी ही मां की साड़ी से बने झूलने में फंसकर हो गई। बच्चे की मौत मां की दिल दहला देने वाली चित्कार ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। हर किसी की आंखें नम थीं लेकिन उसके बेटे को वापस लाना किसी के लिए भी संभव नहीं था।
पांचवी का छात्र
दर्दनाक हादसा बुधवार शाम को हुआ। उस वक्त मां घर की चौखट पर बैठी थी। लेकिन हवा के कारण दरवाजा बंद हो गया और उसी दौरान हादसा हो गया। झूला दो साल की बच्ची के लिए बनाया गया था। जिसमें 11 वर्षीय बेटा साहिल फंस गया। साहिल काॅन्वेंट स्कूल में पांचवी का छात्र था।
चौखट पर बैठी थी माँ
बुधवार शाम मां चंदा बेटी को गोद में लेकर चौखट पर बैठी थी और बेटा रोज की तरह परी के लिए बने झूले में झूल रहा था। आधे घंटे बाद जब मां ने दरवाजा खोला तो साहित की गर्दन झूले में फंसी हुई थी। उसे जल्दी ही अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बार-बार मां चीखती रही कि कोई उसके बेटे को वापस ला दे।
Created On :   19 May 2017 1:33 PM IST