डामर बिछाने वाली DLC पेवर मशीन के नीचे दबकर चालक की मौत

A man died due to pressed down in asphalt bearing DLC machine
डामर बिछाने वाली DLC पेवर मशीन के नीचे दबकर चालक की मौत
डामर बिछाने वाली DLC पेवर मशीन के नीचे दबकर चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिसे परिवार की जीविका का साधन बनाया, उसी ने जिंदगी छीन ली। इसी के साथ परिवार की जीविका भी छिन गई। डामर बिछाने वाली DLC पेवर मशीन में दबकर ड्राइवर अच्छेलाल पटेल पिता मुन्नीलाल पटेल (30) निवासी बसाड़ी बड़वारा की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ से कारीतलाई तक रोड निर्माण का काम चल रहा है। परसवारा के समीप शुक्रवार को दोपहर 3:45 बजे मशीन में कुछ खराबी आई तो चालक अच्छेलाल पटेल मशीन से नीचे उतर कर चेक करने लगा, लेकिन मशीन चालू थी। उसी दौरान अचानक मशीन आगे चल पड़ी और ड्राइवर को अपनी चपेट में ले लिया।

वहां काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मशीन से निकालकर उसे शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां रोड निर्माण का काम देख रहे कालीचरण निवासी सूरतलाई जबलपुर की सूचना पर मर्ग प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा एवं मामला विवेचना में लिया।

ट्रेक्टर में दबकर युवक की मौत
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कलईया कला में ट्रेक्टर से दबकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कलईया कला में शुक्रवार शाम 6.30 बजे मनोज कुमार पिता उस्ताज लोधी (36) रोपा लगाने ट्रेक्टर से खेत मचा रहा था। अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर मेढ़ पर चढ़कर पलट गया। जिससे ट्रेक्टर चला रहा मनोज उसी के नीचे दब गया। जब तक उसे ट्रेक्टर के नीचे से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय मृतक का चचेरा भाई मोहन लोधी भी मौजूद था। हादसा देखकर उसके मुंह से चीख निकल गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला विवेचना में लिया।

बरही और रीठी में दो ने लगाई फांसी
बरही थाना क्षेत्र के ग्राम हदरहटा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरोत्तम पिता राम मनोहर बर्मन (26) दो अगस्त की रात से गायब था। दूसरे दिन सुबह उसका शव ग्राम के रंगमंच में लटका पाया गया।  मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। एक अन्य घटना रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम अमगवां में राजेश भूमिया की पत्नी ललिता (21) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Created On :   4 Aug 2018 5:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story