- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तांत्रिक पर जनपद सदस्य ने लगाया...
तांत्रिक पर जनपद सदस्य ने लगाया हत्या का आरोप, भेजा जेल
दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, कटनी। ढ़ीमरखेड़ा थाने की सिलौड़ी चौकी अंतर्गत आने वाले गांव गोपालपुर में शुक्रवार सुबह गंभीर सिंह नाम के व्यक्ति को तांत्रिक क्रिया करने के शक की बिनाह पर गांव वालों और जनपद सदस्य ने पकड़ा। गांव वालों ने उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच की हत्या गंभीर सिंह ने तांत्रिक क्रिया करके 2015 में कर दी थी।
सिलोड़ी चौकी प्रभारी रोहणी शुक्ला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसकी सूचना ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी रंजीत सराठे को दी गई थी। थाना प्रभारी सिलोड़ी चौकी पहुंच कर आरोपी से पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपी ने तांत्रिक गतिविधियों में संलिप्त होना स्वीकार किया है। आरोपी ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे तांत्रिक कार्यों के लिए बुलाया था। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी गंभीर सिंह की तांत्रिक गतिविधियों के कारण गांव की कई लडकियां गांव से भाग चुकी हैं। गांववालों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Created On :   30 Jun 2017 6:42 PM IST