- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तेज रफ्तार वाहन ने मासूम को कुचला,...
तेज रफ्तार वाहन ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क कटनी । विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक मासूम को टक्कर मार दिया जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। जानकारी अनुसार हरिगोपाल उर्फ मंजा पटेल का पुत्र प्रिंस पटेल (3) बुधवार को 11 बजे घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान विजयराघवगढ़ की तरफ से कटनी की ओर जा रहे चार पहिया लोडर वाहन ने बालक को टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यककार्रवाई उपरांत मृतक का शवपरीक्षण कराने के साथ ही मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना कारित करने वाले अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण कायम किया गया है। घटना से हरदुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
Created On :   7 Jan 2021 6:29 PM IST