- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बारात घर में भड़की आग, मचा...
बारात घर में भड़की आग, मचा हड़कंप-चाण्डक चौक समीप दोपहर हुई घटना
डिजिटल डेस्क कटनी। चांडक चौक समीप ढलान पर स्थित एक बारात घर कैम्पस में रखे बांस बल्लियों के ढेर में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने एक ताड़ के पेड़ को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस संबंध में नगर निगम दमकल विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चांडक चौक स्थित परिसर में रखी बांस-बल्लियों अज्ञात कारणों से आग भड़क गई थी। दमकल विभाग एवं अगल-बगल मौजूद लोगों के प्रयासों से आग बुझा ली गई है। इस घटना में क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
नरवाई की आग से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप
दमकल विभाग ने बताया कि बुधवार दोपहर पान उमरिया के लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में आसपास लगे खेतों में नरवाई सुलग उठी। हवा के साथ ही आग के शोले उठने लगे। ग्रामीणों ने दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर भदौरा नं 1 में लगभग 5 एकड़ में नरवाई में आग भड़क गई थी। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को दी गई थी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। इस दौरान आसपास के खेत खलिहानों में हड़कंप का माहौल रहा। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
सोलर सिस्टम का पूरा नहीं हुआ सपना
विद्युतीकरण में कटनी जिले की स्थिति अन्य जिलों से बेहतर कही जा सकती है। यदि विद्युत वितरण कंपनी के दावों पर भरोसा किया जाए तो जिले के चार वन ग्रामों को छोड़कर कोई भी गांव विद्युतीकरण से वंचित नहीं है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में दो चरणों में जिले के 868 गांवों में बिजली पहुंची दी गई है। वन ग्रामों में सोलर सिस्टम लगाने का कार्य उर्जा विकास निगम को दिया गया है पर अब तक केवल चार घरों में ही यह सुविधा मिल पाई है। अन्य परिवारों के लिए सोलर सिस्टम से बिजली अभी भी सपना ही है। प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना में हर घर को बिजली कनेक्शन देने का काम चल रहा है।
Created On :   4 May 2018 1:45 PM IST