- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को...
रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
डिजिटल डेस्क कटनी। दानवी गति से सड़क पर दौड़ रहे रेत लोड ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन एक युवक की उपचार दौरान मौत हो गई।
बरही से वापस लौट रहे थे युवक-
घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार उमरिया जिले के खलौंध निवासी जयराम पिता लिक्कू बर्मन (42) और देवगवां निवासी लोकपाल पिता रामसरोवर काछी (20) शनिवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से बरही गए हुए थे। जब दोनों बाइक सवार युवक दोपहर साढ़े बारह बजे वापस अपने गांव जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे ने ली युवक की जान, दूसरा गंभीर-
बाइक सवार युवक जब बरही-मैहर मार्ग से गुजर रहे थे उसी दौरान उमरिया तरफ से आ रहे रेत लोड ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचके 1890 ने बाइक सामने से टक्कर मार दिया। सड़क दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में हाथ ठेला के माध्यम से बरही अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच लोकपाल काछी की मौत हो गई। पुलिस ने घटना कारित करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा।
Created On :   27 Dec 2020 5:40 PM IST