दोपहिया से गिरे युवक को ट्रैवल्स की बस ने कुचला, गणेशपेठ इलाके की घटना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ इलाके में दोस्त के साथ जा रहा युवक अचानक चक्कर आने से नीचे गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रैवल्स बस के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए उसे कुचल दिया। अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना 25 मार्च को हुई।
फरार आरोपी चालक की तलाश जारी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लाॅॅट नंबर 61 दत्त चौक, गंगाबाग पारडी, नागपुर निवासी रोशन दशरथ ठोसर (31) ने गणेशपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह अपनी दोपहिया वाहन (क्रमांक एमएच 49 ए-5531) पर दोस्त वाहिद एम अली के साथ जा रहा था। उसे अचानक चक्कर आ गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। इस दौरान अज्ञात ट्रैवल्स बस के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए वाहिद एम अली को कुचल दिया। रोशन अपने जख्मी दोस्त वाहिद को श्योरटेक अस्पताल में लेकर गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में रोशन ठोसर की शिकायत पर गणेशपेठ थाने के एएसआई वाघ ने फरार आरोपी ट्रैवल्स बस चालक पर धारा 304(अ), 279 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
Created On :   27 March 2023 5:38 PM IST