- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- नए साल में मनाया जाएगा आनंद उत्सव,...
नए साल में मनाया जाएगा आनंद उत्सव, शिवराज सरकार का फैसला
डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार नए साल में 14 से 21 जनवरी तक प्रदेशभर में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाएगी। इसे "आनंद उत्सव 2018" नाम दिया गया है तथा इस साल के अंत में विधानसभा के आम चुनाव भी होने वाले हैं।
नए साल में यह आनंद उत्सव तीन चरणों में मनाया जाएगा। आनंद उत्सव में प्रमुख रुप से परपरांगत खेलकूद, लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर निगमों के आयुक्तों एवं नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि वे आनंद उत्सव का आयोजन इस तरह से करें कि समारोह में समाज के सभी वर्ग, महिला और पुरुष और सभी आयु वर्ग के नागरिक शामिल हों। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए सरकार 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी देगी।
सरकार ने आनंद उत्सव के आयोजन के संबंध में यह भी कहा है कि उत्सव कार्यक्रम के दौरान नागरिक/आनंदक(करीब 35 हजार आनंदकों का पंजीयन हो चुका है, और पंजीयन अभी भी जारी है)/आयोजक स्वप्रेरणा से कार्यक्रम के वीडियो एवं फोटो उतार सकते हैं तथा इच्छुक नागरिक आनंद विभाग की वेबसाईट पर इसे 30 जनवरी तक अपलोड भी कर सकते हैं। वीडियो दो मिनट का ही अपलोड किया जा सकेगा।
मप्र आनंद विभाग उप सचिव एसके शर्मा का कहना है कि नए साल के जनवरी माह में प्रदेशभर में आनंद उत्सव मनाया। इसकी बजट व्यवस्था पंचायत विभाग के माध्यम से की जाएगी।
Created On :   2 Dec 2017 4:14 PM IST