हादसे ने खोली गौ तस्करी की पोल, कंटेनर पलटने से 30 मवेशियों की मौत

Accident revealed cow smuggling pole, 30 cattle died due to container overturning
हादसे ने खोली गौ तस्करी की पोल, कंटेनर पलटने से 30 मवेशियों की मौत
हादसे ने खोली गौ तस्करी की पोल, कंटेनर पलटने से 30 मवेशियों की मौत

डिजिटल डेस्क  बाकल/ कटनी। बाकल थाना क्षेत्र के चरगवां के समीप कंटेनर पलटने से 30 मवेशियों की मौत हो गई एवं सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद मृत मवेशियों को समीप ही जमीन में दफनाया गया वहीं गंभीर रूप से घायल हुए सात मवेशियों को उपचार के बाद रामपाटन गौशाला भेजा गया। इस हादसे ने जिले में गौतस्करी की कलई खोल कर रख दी। बाकल, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद गौ तस्करों के लिए सुरक्षित कारीडोर बन गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे कंटेनर क्रमांक यूपी-21 सीएच-2352 बाकल से जंगल के रास्ते जाते समय ग्राम पंचायत अमाड़ी के पोषक ग्राम चरगवां के समीप पलट गया। मवेशियों की मौत की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए एवं पुलिस प्रशासन ने गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। विजय पटेल की रिपोर्ट पर थाना बाकल में अपराध क्रमांक 15/2021धारा 279,429, 34, मोटर व्हीकल एक्ट 184, मोटर गाड़ी अधिनियम 66,  मोटर यान अधिनियम 192,  मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 10,11,पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम1990 की धारा 11के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शिकायत के बाद बदला रास्ता-
ग्रामीणों ने दो माह पहले गौवंश तस्करी रोकने पुलिस को आवेदन दिया था। शिकायत में आरोपित किया था कि गौ तस्कर किसानों के मवेशियों की चोरी कर रहे रहे एवं वाहनों में भरकर उत्तरप्रदेश ले जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार गौ तस्करों ने सिंदुरसी के पास अड्डा बना रखा है। वहां मवेशी इक_ा कर वाहनों से भेजे जाते हैं। इस शिकायत के बाद गौ तस्करी पर लगाम तो लगी नहीं वरन तस्करों ने रास्ता अवश्य बदल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से आधी रात के बाद आए दिन मवेशियों से भरे वाहन निकलते हैं और जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं करती है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बाकल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय मौक पर पहुंचे और गौ तस्करों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीण मवेशियों का पीएम कराने तैयार हुए।
 

Created On :   30 Jan 2021 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story