- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- हथकड़ी के साथ आरोपी युवक हवालात से...
हथकड़ी के साथ आरोपी युवक हवालात से फरार
डिजिटल डेस्क कटनी ।ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलौड़ी पुलिस चौकी से कल शाम पुलिस अभिरक्षा के बावजूद चोरी का एक आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया। घटना की खबर फैलते महकमें में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आरोपी की तलाश में पिछले 24 घंटे से पुलिस की टीमें आसपास का जंगल व आरोपी के रिश्तेदारों के घर में तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग मिलने की जानकारी नहीं है। घटना के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नैगई निवासी एक कृषक के द्वारा कल सिलौड़ी चौकी आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके कर्मचारी ग्राम नैगई निवासी रिंकू वल्द दीपक बर्मन ने 6 कट्टी गेहूं की चोरी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार 18 जनवरी को वह 100 बोरा गेहूं ट्रेक्टर में लोड कर उसे बेचने सिहोरा ले जा रहा था। ट्रेक्टर जब ग्राम स्थित मस्जिद के पास खड़ा था तब उसके कर्मचारी ने गेहूं की चोरी की थी।
गेहूं चोरी का था आरोपी
बताया जा रहा है कि कृषक द्वारा पहले अपने चोरी गये गेहूं के बारे मेंं ग्राम में पता लगाया और जब यह पता चला कि चोरी हुआ गेहूं आरोपी ने बेच दिया है तब चौकी आकर शिकायत की।
पुलिस तलाश में जुटी
बताया जाता है कि सिलौड़ी चौक्ी प्रभारी एएसआई रामेश्वर तिवारी ने कल शाम को ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि आरोपी को हथकड़ी पहनाकर चौकी में बैठाया गया था। इसी दौरान आरोपी सायं साढ़े 5 बजे मौजूदा स्टाफ सायं साढे 5 बजे मौजहूद स्टाफ की लापरवाही का फायदा उठाकर हथकड़ी सहित भागने में सफल रहा। विदित हो कि चौकी में प्रभारी के अलावा एक प्राधान आरक्षक व दो आरक्षक पदस्थ हैं। इस संदर्भ में एसपी अतुल सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Created On :   2 Feb 2018 5:13 PM IST