- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- श्री दत्त मंदिर विट्ठल मार्केट में...
श्री दत्त मंदिर विट्ठल मार्केट में संपन्न हुआ आचार्य सम्मान समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आचार्य सम्मान समारोह श्री दत्त मंदिर विट्ठल मार्केट में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रांतों से आचार्य ज्योतिषाचार्य भागवत आचार्य तंत्र आचार्य आयुर्वेदाचार्य गणमान्य विशिष्ट आचार्य भारत के अनेक प्रांतों से पधारे बिहार कर्नाटक उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र मुंबई केरल आदि से आचार्य पधारे। जिसमें विशेष अतिथि सम्मिलित हुए, श्री गिरीश जी ब्रह्मचारी महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय कुलाधिपति, पंडित विनोद गौतम ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल, पीसी शर्मा विधायक, पंडित जितेंद्र शर्मा पुजारी संघ, आदि गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ब्राह्मण युवाजन सभा पंडित अशोक भारद्वाज अध्यक्ष द्वारा पंडित अरविंद पचौरी आचार्य परिषद अध्यक्षता के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से मंच पर संचालन आचार्य डॉक्टर अरविंद पचौरी ने किया और साथ ही पंडित जितेंद्र शर्मा आकृति ग्रीन्स, सिद्धिविनायक मंदिर दोनों ने साथ में कार्यक्रम को संपन्न करवाया।
Created On :   29 Dec 2022 3:32 PM IST