झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था 3 बिस्तरा अस्पताल

action against the jholachhap doctor in umaria district
झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था 3 बिस्तरा अस्पताल
झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था 3 बिस्तरा अस्पताल

डिजिटल डेस्क  उमरिया । मुख्यालय से लगे निगहरी गांव में गुरुवार को झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। गांव में बगैर अनुमति व योग्यता के तीन बेड का मिनी अस्पताल चलाया जा रहा था। शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी के लिए टीम भेजी गई। औचक दबिश देकर टीम ने दुकान संचालक रमेश सोनी के दस्तावेजों की जांच की। प्राथमिक पूछताछ में ओपन से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण युवक द्वारा क्लीनिक खोलकर बकायदा दवा के साथ मरीज भर्ती करना पाया गया। तीन कार्टून दवा  स्टॉक दुकान को सील करते हुए चार कार्टून दवा जब्त की गई है।
नायब तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय बांधवगढ़ ने बताया जिला प्रशासन के निर्देशन में उक्त कार्रवाई की गई है। गुरुवार को निगहरी गांव में हाई स्कूल समीप रमेश पिता कृष्णा सोनी निवासी हर्रवाह बगैर योग्यता व डिग्री के लोगों का इलाज किया जा रहा था। दोपहर को दुकान में पहुंचते ही 3-4 मरीज इलाज कराते हुए मिले। भीतर छानबीन में तीन बेड में इलाज किया जा रहा था। अलग-अलग जांच मशीन, तीन कार्टून दवा भी स्टॉक कर रखी गई थी।
स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवाल
जिला प्रशासन से हुई शिकायत में कार्रवाई के बाद जहां झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत का माहौल है। वहीं लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य अमले के पास बकायदा नियमित जांच कर कार्रवाई का अधिकार है। एक टीम भी नियमित छापेमारी व कार्रवाई के लिए गठित की गई। कई बार स्वास्थ्य अमले पर लेनदेन कर अवैध क्लीनिक संचालकों से सांठगांठ के आरोप भी लग चुके हैं।
इनका कहना है
निगहरी में छापेमारी के दौरान रमेश सोनी के पास तीन बेड का अस्पताल, दवा व जांच मशीन जब्त हुई है। आरोपी द्वारा निर्धारित पंजीयन व डिग्री भी पेश नहीं की गई। दुकान को सीलबंद करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है।
अभिषेक पाण्डेय, नायब तहसीलदार बांधवगढ़।

 

Created On :   2 Feb 2018 5:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story