- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- इंदौर बस हादसे से नहीं लिया सबक,...
इंदौर बस हादसे से नहीं लिया सबक, स्पीड गर्वनर निकाल चला रहे वाहन
डिजिटल डेस्क उमरिया । प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी स्कूल बस संचालक मासूमों की जान से खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐंसा की एक वाकया यहां देखने को मिला जहां स्कूल अस संचालक ने स्पीड गर्वनर का तार निकाल कर बस को फर्राटे से दौड़ाने का शार्ट कट खौल रखा था ।नौरोजाबाद इलाके में चल रही स्कूल वाहन में ड्राईवर ने स्पीड गवर्नर से बचने के लिए नया तरीका अपनाया। बस में संयंत्र तो लगवाया, फिर कुछ दिन बाद एक वायर बाहर निकाल दी। ताकि बस को हवा से बातें करा सकें।जांच के दौरान वाहन में एसईसीएल जोहिला एरिया के केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे ढोये जा रहे थे। कार्रवाई करते हुए फिटनेस रद्द कर जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह एक अन्य बस एमपी 54 सी 0205 सेंटजोसेफ के वाहन में फिटनेस, परमिट की गड़बड़ी मिली। वहीं तीसरे वाहन एमपी 54 0440 में परमिट न होने पर खड़ा कराया गया है। तीनों को नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए चेतावनी के साथ छोड़ा गया है।
शुक्रवार को औचक जांच के दौरान परिवहन विभाग ने जांच में यह गड़बड़ी पकड़ी। वाहन का परमिट रद्द करने की कार्रवाई की है।
परिवहन विभाग की जानकारी अनुसार स्कूल बस क्रमांक सीजी 10 जी 1437 को नौरोजाबाद में रोककर जांच की गई। बस में स्पीड गवर्नर की खामियां मिली। जांच के दौरान वाहन में एसईसीएल जोहिला एरिया के केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे ढोये जा रहे थे। कार्रवाई करते हुए फिटनेस रद्द कर जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह एक अन्य बस एमपी 54 सी 0205 सेंटजोसेफ के वाहन में फिटनेस, परमिट की गड़बड़ी मिली। वहीं तीसरे वाहन एमपी 54 0440 में परमिट न होने पर खड़ा कराया गया है। तीनों को नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए चेतावनी के साथ छोड़ा गया है।
इनका कहना है
हमारा अभियान लगातार चल रहा है। कल तीन बसों को रोककर जांच के दौरान फिटनेंस रद्द कर जुर्माना लगाया गया है।
Created On :   13 Jan 2018 1:27 PM IST