- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बार-बार तबादले से परेशान ADJ ने...
बार-बार तबादले से परेशान ADJ ने हाईकोर्ट में दिया धरना, रजिस्ट्रार ने कहा- गलत है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपने बार-बार तबादले के विरोध में अपर जिला एवं सत्र जस्टिस (ADJ) आरके श्रीवास जबलपुर स्थित मप्र हाईकोर्ट परिसर में धरने पर बैठे हैं। जिनके के बारे में बुधवार शाम हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मो. फहीम अनवर ने सफाई दी। उन्होंने मीडिया को ई-मेल के जरिए भेजी अपनी सफाई में कहा है कि आरके श्रीवास लगातार न्यायिक अधिकारी की गरिमा के विपरीत अशोभनीय आचरण में संलिप्त रहें हैं। जिसके कारण उनके विरुद्ध संकल्प दिनांक 02.03.2017 द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
उनके विरुद्ध विभागीय जांच लम्बित है। जांच लम्बित होने के दौरान ही उच्च न्यायालय जबलपुर में उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया। चूंकि श्रीवास काफी वरिष्ठ अधिकारी हैं अत: यह निर्णय लिया गया कि उनका अनुभव बेकार ना जाए अतएव उन्हें नीमच पदस्थ किया गया जो उनके गृह निवास रतलाम से भी नजदीक है।
श्रीवास की 17 वर्ष की न्यायिक सेवा में वे लगभग 15 से 16 वर्ष की अवधि तक अपने गृह नगर रतलाम से 200-250 किमी की परिधि में ही पदस्थ रहें हैं। अपने गृह नगर रतलाम के समीप अधिकांश समय पदस्थ रहने के बाद शहडोल पदस्थापना किए जाने पर उन्होंने स्थानांतरण प्रक्रिया पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
Created On :   3 Aug 2017 11:04 AM IST