स्कूल के पास गिरी आकाशीय बिजली , बेहाश हो गए चार बच्चे - स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती

Aerial lightning fell near the school, four children were ravaged - admitted to health center
स्कूल के पास गिरी आकाशीय बिजली , बेहाश हो गए चार बच्चे - स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती
स्कूल के पास गिरी आकाशीय बिजली , बेहाश हो गए चार बच्चे - स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती

डिजिटल डेस्क उमरिया ।पाली विकासखण्ड के बरहाई प्राथमिक स्कूल में बड़ा हादसा टल गया। बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी समीप ही आसमान से तेज गरज व चमक के साथ बिजली गिरी। तेज आवाज सुनकर स्कूल के चार छात्र बेहाश हो गए। हरकत में आए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल उन्हें अस्पताल भर्ती कराया। जांच में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं।
   घटना दोपहर की है। पाली से सात किमी. दूर बरहाई गांव में प्राथमिक स्कूल संचालित है। घटना के समय सभी बच्चे कक्षा में अध्यापन कार्य कर रहे थे। तभी अमहाटोला में आसपास अचानक गर्जना होने लगी। स्कूल के समीप ही तेज बिजली चमकी और गाज गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक छात्र व तीन छात्राएं कुल चार बच्चे बुरी तरह डर गए। कक्षा में ही बेहोश हो गए। मौजूद शिक्षक सक्रिय होकर उन्हें तत्काल मेडिसिन जांच के लिए ले जाने की व्यवस्था की। वाहन से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। 
कक्षा सातवी व पांचवी के हैं छात्र
अस्पताल में भर्ती बच्चों में मधु सिंह पिता कोमल सिंह (10) निवासी बरहाई तथा सत्यम सिंह पिता हरिश्चंद्र सिंह कक्षा पांच के छात्र हैं। इसी तरह दुर्गा प्रजापति पिता हरिदीन (7)  निवासी अमहा टोला, साक्षी सिंह पिता वेंकटरमन (10) निवासी करकटी कक्षा पांचवी के रूप में इनकी पहचान हुई है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इनकी जांच की। मामूली चोट में दवा व जरुरी इंजेक्शन लगाया। अस्पताल में सूचना मिलने पर सभी के अभिभावक भी उनके साथ थे। 
प्रशासन में हड़कंप, पहुंचे सहायक आयुक्त 
दिल बैठा देने वाली अनहोनी को जिसने भी सुना वह हतप्रभ रह गया। गनीमत रही कि बच्चों को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। प्रशासन में इसकी खबर मिलते ही सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा को कलेक्टर ने मौका मुआयना के लिए भेजा। सहायक आयुक्त अस्पताल पहुंचकर बच्चों से पूछताछ की। डॉक्टरों ने बताया सभी बच्चे आंशिक रूप से चपेट में आए हैं। चूंकि बिजली कहीं नजदीक ही गिरी थी इसलिए चमक व गर्जना के चलते ये लोग बेहोश हो गए। घटना में स्कूल भवन को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। संस्था के अन्य बच्चे व शिक्षकीय स्टॉफ सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर घटना की खबर फैलते ही स्कूल से लेकर पाली अस्पताल में लोगों का हुजूम लगा रहा।
 

Created On :   21 Sept 2019 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story