- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- किसानों की मेहनत का आकलन कर तय किया...
किसानों की मेहनत का आकलन कर तय किया जाए समर्थन मूल्य
डिजिटल डेस्क शहडोल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के क्रम में शहडोल जिले की सभी तहसीलों में फसलों के लाभकारी मूल्य और धान उपार्जन की तिथि वृिद्ध की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जयसिंहनगर तहसील प्रभारी एवं किसान संघ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य की गणना में किसान और उसके परिवार की कुशल श्रमिक मजदूरी, भूमि का बाजार भाव से किराया, कृषि यंत्रों की घिसावट, मूल्यह्रास इत्यादि को शामिल कर समर्थन मूल्य को लाभकारी मूल्य में परिवर्तित करने संबंधी ज्ञापन तहसीलदार जयसिंहनगर, सोहागपुर, गोहपारू, बुढार, जैतपुर ब्यौहारी में सौंपा गया है। किसानों की बड़ी तात्कालिक समस्या धान उपार्जन को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बारदानों की अनुपलब्धता एवं असमय बारिश के चलते कई दिनों तक उपार्जन केंद्र बंद रहने, उपार्जन हेतु समय पर मैसेज न मिलने के कारण अधिकतर किसान अपनी धान उपार्जन केंद्र तक नहीं ला सके। ऐसी स्थिति में धान उपार्जन की तारीख 15 दिवस बढ़ाकर 30 जनवरी तक जारी रखने की मांग विषयक ज्ञापन सौपा। प्रशासन को चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि मांगों को अनसुना करने पर बड़े आंदोलन हेतु विवश होंगे। सोहागपुर तहसील का ज्ञापन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मंत्री विजय, गोहपारू में अध्यक्ष सुशील द्विवेदी, जैतपुर में कृष्णा द्विवेदी,सुशील द्विवेदी, आशीष शुक्ला, बुढ़ार में विजय सिंह, ब्यौहारी में रामनाथ सिंह परमार के नेतृत्व में सोपा गया। जयसिंहनगर में रविशंकर पटेल, रामरहीस पटेल, अंबेडकर सिंह, अरविंद सिंह, लवकेश तिवारी, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य किसान धरने में शामिल हुए।
Created On :   12 Jan 2022 6:32 PM IST