- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कर्मचारी की मौत के बाद ACC कंपनी के...
कर्मचारी की मौत के बाद ACC कंपनी के गेट पर परिजनों का हंगामा
डिजिटल डेस्क कटनी । कैमोर थानांतर्गत ग्राम हर्रैया निवासी 55 वर्षीय प्रौढ़ की मौत के बाद परिजनों ने एसीसी कंपनी के गेट पर देर तक हंगामा किया। परिजनों द्वारा प्रौढ़ की मौत को संदेहास्पद बताते हुए बवाल खड़ा कर दिया। वहीं कंपनी प्रबंधन का कहना था कि काम करने के दौरान ही कर्मचारी बेहोश हो गया जिसे त्वरित उपचार दिलाने के लिए तत्काल कटनी और फिर जबलपुर ले जाया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों सहित भारी संख्या में बल तैनात था।
25 को गया था ड्यूटी
जानकारी अनुसार ग्राम हर्रैया निवासी रामचरण लोधी पिता चंदीदीन लोधी एसीसी में काम करता था। 25 दिसंबर को प्रौढ़ ड्यूटी पर गया हुआ था जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा जब उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन बंद था और दूसरे दिन फोन चालू होने पर यह पता चला कि प्रौढ़ एमजीएम चिकित्सालय में इलाजरत है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें यह ज्ञात हुआ कि रामचरण की हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकोंन ने जबलपुर रेफर कर दिया है।
जबलपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
परिजन जबलपुर गए जहां प्रौढ़ उपचाररत था। 3 दिनों तक चले इलाज के बाद प्रौढ़ की मौत हो गई। लाश लेकर परिजन वापस पहुंचे और कंपनी के गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की पुत्री गोमती लोधी का कहना था कि उसके पिता की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों को सूचित किए बिना ही कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे कटनी और फिर वहां से जबलपुर ले जाया गया जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।
परिजनों को मिलेगा मुआवजा
गेट के सामने ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कंपनी प्रबंधन और एसडीओपी हरिओम शर्मा सहित इंटक नेता, बीएमस के पदाधिकारियों ने समझाइस देकर परिजनों का गुस्सा शांत कराया। कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद लाश को उसके गृहग्राम ले जाकर संस्कार किया गया।
इनका कहना है
परिजनों द्वारा केवल अपने हक के लिए मांग की जा रही थी, इसे हंगामा नहींकहा जा सकता, कंपनी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
-हरिओम शर्मा, एसडीओपी, विजयराघवगढ़
Created On :   30 Dec 2017 1:16 PM IST