त्यौहार बाद कोराना का पलटवार, विधायक, उद्योगपति सहित 16 पॉजिटिव

After the festival, 16 positives including the counter-attack of MLA, MLA, industrialist
त्यौहार बाद कोराना का पलटवार, विधायक, उद्योगपति सहित 16 पॉजिटिव
त्यौहार बाद कोराना का पलटवार, विधायक, उद्योगपति सहित 16 पॉजिटिव

फिर बढ़ा जिले में संक्रमण: छह दिन में ही आए 41 केस, संक्रमितों की संख्या 1851 पहुंची
डिजिटल डेस्क कटनी ।
दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पलटवार किया है। पिछले 24 घंटे में ही विधायक, उद्योगपतियों के परिवार सहित 16 लोग पॉजिटिव आए हैं। दीपावली से अब तक छह दिन में ही जिले में कोरोना के 41 केस आ चुके हैं। नवम्बर माह के शुरूआत में कोरोना के मामले कम हो रहे थे लेकिन त्यौहार बाद फिर से केस बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह जारी हुई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए 15 लोग शहर के निवासी हैं। इन्ही के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1851 हो गई है।
इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट में संजय नगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, लालबहादुर शास्त्री वार्ड निवासी 21 वर्षीय युवती, कोतवाली तिराहा निवासी 58 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय युवक, 56 वर्षीय महिला एवं 26 वर्षीय युवती सहित आजाद वार्ड निवासी 41 वर्षीय महिलाएवं 45 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आईसीएमआर जबलपुर से आई रिपोर्ट में मुड़वारा विधायक, उनकी पत्नी सहित माधवनगर निवासी उद्योगपति के परिवार के 53 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती, मित्तल इनक्लेव निवासी 53 वर्षीय महिला, आजाद चौक निवासी 40 वर्षीय महिला, अमरैयापार कैमोर निवासी 57 वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
लापरवाही भी बढ़ी
कोरोना की रफ्तार कम होते ही लापरवाही भी बेलगाम हो गई है। त्यौहार के समय बाजार में उमड़ी भीड़ देखकर ही लगता था कि लोगों में अब कोरोना का भय नहीं है। वहीं रेलवे स्टेशनों में भी कोरोना की गाइड लाइन का माखौल उड़ाया जा रहा है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र में भले ही जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के पोस्टर लगे हैं पर सबसे ज्यादा ढिलाई यहीं देखने मिलती है।  अब जब यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है तब भी केवल एक ही काउंटर पर रिजर्वेशन हो रहा है। एक टिकट के रिजर्वेशन में ही 10 मिनट से अधिक समय लग रहा है। जिससे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
 

Created On :   20 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story