दो साल बाद फिर गूजेंगा मां शेरावाली का जयकारा

After two years praise of Mother Sherawali will be heard again
दो साल बाद फिर गूजेंगा मां शेरावाली का जयकारा
वर्धा दो साल बाद फिर गूजेंगा मां शेरावाली का जयकारा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. दो साल तक महामारी के कारण त्योहारों पर पाबंदी थी। इस साल फिर सामान्य समय से दोगुने उत्साह और उमंग के साथ सोमवार 26 सितंबर को जिले के 923 स्थानों मां शेरावाली विराजने जा रहीं हैं। इस साल पाबंदियां नहीं होने से फिर मां शेरावाली के भक्तगण माता के आगमन की जोरदार तैयारियों में जुट गए हैं। शहर और जिलेभर के सभी पंडाल में साज-सज्जा का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शहर भर में जगमग रोशनाई के लिए लाइटिंग लगाई जा रही है। हर मंडल पंडाल की साज-सज्जा में जुटा है। तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इसे देख इस साल भक्तों का उत्साह नवरात्रि को लेकर दोगुना उत्साह दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद भक्त इस बार गरबा-डांडिया में झूमने की  तैयारी में जुट गए हैं। शहर के विविध भागों में गरबा की क्लासेस पिछले एक माह से शुरू है। इसमें अनेक भक्त क्लासेस के माध्यम से गरबा सीख रहे हैं। इस बार नवरात्रि पर विशेष रूप से किए जाने वाले प्रसाद का जोरदार वितरण किया जाएगा। जिसका लाभ उठाते भक्तजन दिखाई देंगे।

पुलिस का रहेगा कड़ा बंदोबस्त
सभी त्योहारों में से शहर का मुख्य पर्व माना जाने वाला नवरात्रि का पर्व आने वाली 26 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से इस बार जिले भर में 1 पुलिस अधीक्षक, 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 4 डीवाईएसपी समेत 45 अधिकारी और 1 हजार 150 पुलिस कर्मचारी, एक एसआरपी प्लाटून व 675 होमगार्ड तैनात रहेंगे।

310 गांवों में ‘एक गांव एक दुर्गा’ 

जिलेभर में नवरात्रि को लेकर कुल 310 गांव में एक गांव एक दुर्गादेवी का आयोजन किया गया है। इस कारण इन 310 गांवों में सुबह और शाम को माता की आरती में पूरा गांव एक ही स्थान पर शामिल होगा।

Created On :   21 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story