कांग्रेसी नेता गोयल का दावा, उनकी वजह से घटा अगरबत्ती पर 7 प्रतिशत जीसएटी

Agarbati reduces to 7 percent GSAT
कांग्रेसी नेता गोयल का दावा, उनकी वजह से घटा अगरबत्ती पर 7 प्रतिशत जीसएटी
कांग्रेसी नेता गोयल का दावा, उनकी वजह से घटा अगरबत्ती पर 7 प्रतिशत जीसएटी

डिजिटल डेस्क,भोपाल. केंद्र सरकार को अगरबत्ती पर लगा जीसएटी घटाकर सात प्रतिशत करना पड़ा है। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री गोंविद गोयल के बेटे वेंकटेश गोयल ने दावा किया है कि उनके प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। वेंकटेश गोयल ने पूर्व मुंख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया से मुलाकात कर अगरबत्ती, डिटर्जेंट साबुन और साबुन पर बढ़ाकर लगाए गए जीएसटी को घटाने पर चर्चा की थी।

वेंकटेश गोयल ने अगरबत्ती पर लगाए गए जीएसटी को घटाने की मांग की थी। इस मांग के बाद अढ़िया ने अगरबत्ती से 12 प्रतिशत जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया। इसी तरह डिटर्जेंट साबुन और डिटर्जेंट पाउडर पर जीएसटी की भिन्नता को लेकर भी चर्चा हुई। गोयल ने कहा कि डिटर्जेंट साबून पर जहां 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है, तो वहीं डिटर्जेंट पाउडर पर 28 प्रतिशत जीएसटी वसूला जा रहा है। उनका कहना था कि साबुन और पाउडर पर समान जीएसटी लागू किया जाएगा। 

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री गोविंद गोयल ने बताया कि दिग्विजय सिंह जी के नेतृत्व में मेरे बेटे वेंकेटेश गोयल सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग के केंद्रीय सचिव से मुलाकात की थी। वेंकटेश गोयल की मांग पर अगरबत्ती से सात प्रतिशत जीएसटी घाट दिया गया, लेकिन डिटर्जेंट पाउडर और साबुन पर वसूले जा रहे अलग-अलग जीएसटी को एक समान कर 18 प्रतिशत जीएसटी ही लागू किया जाये। इस पर राजस्व सचिव अढ़िया ने डिटर्जेंट पर जीएसटी 18 प्रतिशत करने पर विचार करने की बात कही है।

Created On :   8 July 2017 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story