कृषि मंडी चुनाव का स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव पर पड़ेगा असर

Agriculture market election will have an impact on the local self-government organization elections
कृषि मंडी चुनाव का स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव पर पड़ेगा असर
वर्धा कृषि मंडी चुनाव का स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव पर पड़ेगा असर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले की 587 सर्व सेवा सोसायटी में से 467 के चुनाव प्रक्रिया जारी हैं। सर्व सेवा सोसायटी के चुनाव  होने के बाद कृषि उपज मंडी के चुनाव होते हैं। अप्रैल अथवा मई महीने में जिले की 7 कृषि मंडियों के चुनाव होने की संभावना है। इस चुनाव में होनेवाले उलटफेर का परिणाम स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पर हो सकता है। इसका असर सभी तहसील की राजनीति पर होने की संभावना है। राज्य की समय समाप्त होनेवाली कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव लेने संबंध में अप्रैल महीने में निर्णय होने के संकेत सहकार मंत्री बालासाहब थोरात ने दिए हैं। वर्धा कृषि उत्पन्न बाजार समिति का  कार्यकाल अगस्त – 2020 में समाप्त हो गया हैं। लेकिन कोरोना संकटकाल के कारण डेढ वर्ष से चुनाव लेना संभव नहीं हो सका हैं। दरम्यान चुनाव लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन समय समाप्त होनेवाली सोसायटी के चुनाव हुए बिना कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव नहीं लेने के निर्णय के  कारण चुनाव में देरी हो सकती है। सर्व सेवा सोसायटी के चुनाव अप्रैल महीने में होने के पश्चात ही जिले की 7 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के मई महीने में चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है। उसके बाद ही नगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव होने की संभावना है। कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में आये नतीजों का परिणाम नगरपालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव पर होगा। जिसका असर सभी तहसील की राजनीति पर होने की संभावना है।

वर्धा कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर कई वर्ष से राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्ता थी। कई वर्ष तक राष्ट्रवादी तथा सहकार गुट के शरद देशमुख सभापति पद पर कायम थे। लेकिन अब भाजपा के श्याम कार्लेकर सभापति हैं। वही आष्टी बाजार समिति में भी भाजपा के युवराज ढोले सभापति हैं। लिहाजा वे दोनों बाजार समिति में अपनी सत्ता कायम रखने के लिए पूरी ताकत आजमाने की संभावना है। 

जिले की अधिकांश मंडी समितियां राकांपा के कब्जे में 

जिले की बाजार समितियों में राकांपा का वर्चस्व हैं। हिंगणघाट बाजार समिति का सभापति पद राष्ट्रवादी कांग्रेस के एड. सुधीर कोठारी वर्षो से संभाल रहे हैं। साथ ही वे मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक हैं। समुद्रपुर बाजार समिति का सभापति पद हिम्मत चतुर, आर्वी में राकांपा के दिलीप काले व सिंदी रेल्वे बाजार समिति में राष्ट्रवादी के विद्याधर वानखेडे सभापति हैं। पुलगांव बाजार समिति में मनोहर खडसे यह कांग्रेस के सभापति हैं।

सोसाइटी चुनाव के बाद समितियों के चुनाव

गौतम वालदे, सहाय्यक दुय्यम निबंधक के मुताबिक जिले की सेवा सोसायटियों के चुनाव होने के बाद ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव होंगे। जिले में कुल 587 सेवा सोसायटियां हैं। जिसमें की 467 सोसायटियों के चुनाव आगामी समय में होनेवाले हैं। उसके बाद ही बाजार समिति के चुनाव होंगे।


 

 


 

Created On :   29 March 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story