एयर इंडिया ने पेश किया फ्रीडम ऑफर, 980 रुपए में जाएं मुंबई

Air India offered Freedom Offer, go to MUMBAI IN 980 rupees
एयर इंडिया ने पेश किया फ्रीडम ऑफर, 980 रुपए में जाएं मुंबई
एयर इंडिया ने पेश किया फ्रीडम ऑफर, 980 रुपए में जाएं मुंबई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ शर्तों के साथ लो-फेयर ऑफर पेश किए हैं। एयर इंडिया की फ्रीडम सेल के तहत 20 अगस्त तक सस्ते टिकट बुक कराए जा सकेंगे।

इस योजना के तहत घरेलू उड़ानों में न्यूनतम 435 रुपए और इंटरनेशनल रूट पर न्यूनतम 7000 रुपए किराए में बुकिंग की जा रही है। इसके तहत यात्रियों को 16 सितंबर से 30 नवंबर के बीच और 25 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक के बीच की तारीखों में सीट बुकिंग करनी होगी।

जानकारी के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच में सस्ते टिकट बुक हो रहे हैं। भोपाल से मुंबई तक 980 रुपए, दिल्ली तक 870 रुपए, अमृतसर 1300, जम्मू 1320 और गोवा तक 1700 रुपए में टिकट मिल रहा है। इधर, जेट एयरवेज की सेलिब्रेट फ्रीडम सेल में बेसिक किराए में 30 फीसदी छूट दी जा रही है। किराया नॉन रिफंडेबल है। टिकट कैंसल कराने पर कुछ भी वापस नहीं होगा।

Created On :   14 Aug 2017 9:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story