सेक्ट बी.एड कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न

AISECT: International Yoga Day concluded at Sect B.Ed College
सेक्ट बी.एड कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सेक्ट बी.एड कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सभी शैक्षणिक संस्थाओं  में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है l इस दिवस को मनाने की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई l हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक थीम रखी गई “योग फॉर ह्यूमैनिटी”l  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन बी. एड. में आठवां योग दिवस मनाया गयाl योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैl वैसे तो वैदिक काल से सभी ऋषि मुनि इसका महत्व जानते आए हैं ,परंतु कोरोना के कारण लोगों जीवन तनावग्रस्त हो गया था , उनका घर से निकलना बंद हो गया था ,ऐसे में मन को शांत रखने और शरीर को स्वस्थ रखने में योग ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l इस अवसर पर सभी प्राध्यापक, विभागीय सदस्य और बी.एड. द्वितीय एवम चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मिलकर योग किया, उसके पश्चात सभी को स्वल्पाहार दिया गया l अंत में प्राचार्या MkW. नीलम सिंह ने विद्यार्थियों को योग से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया और कार्यक्रम का समापन किया l

Created On :   23 Jun 2022 3:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story