- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अजय सिंह बोले- एमपी सरकार खुलेआम...
अजय सिंह बोले- एमपी सरकार खुलेआम रेत माफियाओं को दे रही सरंक्षण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 4 हेक्टेयर क्षेत्र में रेत उत्खनन का ठेका लेकर 500 एकड़ में अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुलेआम सरंक्षण दिया जा रहा है। कल जब मुख्यमंत्री इंदौर में डीपीएस बस दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने गए थे, तब उनके साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में रेत उत्खनन करने वाले डीजीयाना ग्रुप के चेयरमेन तेजेन्दर सिंह और उनके पार्टनर अमित मोदी पूरे टाइम उनके साथ थे। श्री सिंह ने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार की नई रेत नीति एक दिखावा है। प्रदेश की पंचायतों और जनता को एक और धोखा देने का कारनामा है। आज भी प्रदेश में रेत का उत्खनन माफियाओं के कब्जे में है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र और उनका गृह जिला रेत माफिया के लिए स्वर्ग बन गया है। शिवा कंस्ट्रक्शन के बाद इन दिनों बुधनी विधानसभा क्षेत्र का रेत का हब नसरूल्लागंज में पिछले तीन साल से डीजीयाना ग्रुप को 4 हेक्टैयर क्षेत्र की चार खदानें उत्खनन के लिए आवंटित की गई हैं। लेकिन यह ग्रुप अनुमान है कि 500 एकड़ क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहा है। माँ नर्मदा के ऐसे घाटों पर भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है जो माईनिंग क्षेत्र भी नहीं हैं। स्थानीय सरपंच, उप-सरपंच, जनप्रतिनिधियों ने लगातार कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को डीजीयाना ग्रुप के माइनिंग की नपती कराने और अवैध उत्खनन की शिकायतें की हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी तरह बाबरी में डीजीयाना ग्रुप ने रेत स्टॉक की अनुमति ली है। इसमें अनुमानत: 500 से 700 ट्रक तक के स्टॉक की अनुमति है लेकिन यहां पर 10 हजार ट्रक की रायल्टी ग्रुप को दी गई है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना के अधिकार में मांगी गई जानकारी का अधिकारियों और प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
निकलेगी यात्राएं, मुद्दे होंगे स्थानीय
अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया 11 जनवरी को भोपाल आ रहे हैं तथा वे अगले माह प्रदेशभर में राज्य स्तर से लेकर संभाग, जिला स्तर तक निकलने वाली कांग्रेस की यात्राओं की रुपरेखा तय करेंगे। इन यात्राओं को कांग्रेस के बड़े नेताओं के नेतृत्व में निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में हुई बैठक में उन्होंने अपने द्वारा परिवर्तन यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा था परन्तु हाईकमान ने कहा है कि सिर्फ आपके द्वारा यात्रा नहीं निकाली जायेगी बल्कि पूरे प्रदेशभर में ऐसी यात्राओं का कांग्रेस के बड़े नेताओं के नेतृत्व में यात्रायें आयोजित होंगी। अजय सिंह ने बताया कि इन यात्राओं में अमित शाह एवं नरेंद्र मोदी की बातें नहीं कही जायेंगी क्योंकि लोग उनके बारे में सुनना नहीं चाहते हैं इसलिये स्थानीय मुद्दे इन यात्राओं में उठाये जायेंगे।
Created On :   8 Jan 2018 10:26 PM IST