मोबाइल से सस्ती इंसान की जान, दोस्त ने किया नाबालिग का मर्डर

Alcoholics murdered a minor in katni district of mp
मोबाइल से सस्ती इंसान की जान, दोस्त ने किया नाबालिग का मर्डर
मोबाइल से सस्ती इंसान की जान, दोस्त ने किया नाबालिग का मर्डर

डिजिटल डेस्क कटनी । कुठला थाना क्षेत्र के इन्द्रा नगर में शराब के नशे में धुत  आरोपियों ने एक नाबालिग की नृशंश तरीके से हत्या कर दी। हत्या से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया और रीठी रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। हत्या का कारण एक मोबाइल बना। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रानगर निवासी ब्रजमोहन उर्फ बिज्जू का 17 वर्षीय पुत्र सचिन 5 नवम्बर से गायब था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुठला थाने में दर्ज कराई  गई थी। मंगलवार को सचिन का रक्तरंजित शव इन्द्रानगर में रेलवे टे्रक के किनारे सूखी पानी की टंकी में मिला। कुठला टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशन में आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से पतासाजी करने पर जानकारी मिली कि घटना रविवार को सचिन को मोहल्ले के ही अच्छेलाल दाहिया और सुरेश कोल बायपास महामाया फार्म हाउस की ओर ले गए। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अच्छेलाल और सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने पूरा घटनाक्रम उगल दिया।  आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब पीकर फार्म हाउस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सचिन ने अच्छेलाल का मोबाइल रख लिया था। पूछने पर सचिन ने मोबाइल लेना नहीं बताया तब अच्छेलाल सचिन के साथ मारपीट करने लगा। समीप ही पड़े पत्थरों से सचिन के पेट और सिर में प्रहार किए। तब भी उसकी सांसें चलती रही। अधमरा होने तक पीटने के बाद पहले उसे रेलवे टे्रक पर रख दिया ताकि दुर्घटना को रूप दिया जा सके। उसी दौरान मालगाड़ी गुजरी लेकिन सचिन फिर भी बच गया। तब उसे घसीटते हुए पानी टंकी के पास ले गए और सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
गुमराह करने का प्रयास
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मृतक की चप्पल और कपड़े रेलवे ट्रेक पर रख दिए ताकि पुलिस और उसके परिजन यह समझें कि सचिन की मौत हादसे से हुई है। टीआई ने बताया कि यह अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती था। शव मिलने के कुछ ही घंटों में आरोपी पकड़े गए और अपराध कुबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े तथा चप्पल बरामद कर आरोपियों को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
 मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि सचिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 5 नवम्बर को दर्ज कराई थी। परिजन यह कहकर चले गए थे कि पहले हम अपने स्तर पर तलाश करते हैं। मंगलवार को मृतक के पिता ब्रजमोहन उर्फ बिज्जू को सचिन की खून से लथपथ लाश इन्द्रानगर रेलवे टे्रक के पास सूखी पानी टंकी में मिली। बृजमोहन की सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुुंची और एफएसएल टीम तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।

 

Created On :   8 Nov 2017 5:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story