BHEL भोपाल के सभी कर्मियों को 20000 रुपए के बोनस का तोहफा

All employees of BHEL will get a bonus of 20000
BHEL भोपाल के सभी कर्मियों को 20000 रुपए के बोनस का तोहफा
BHEL भोपाल के सभी कर्मियों को 20000 रुपए के बोनस का तोहफा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बीएचईएल कॉर्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित ज्वाइंट कमेटी की बैठक में सर्व-सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बीएचईएल भोपाल में कार्यरत ग्रेड-1 से ग्रेड-12 तक के सभी नियमित कर्मचारियों को वर्ष 2016-17 के लिए प्लांट परफोर्मेंस इंसेंटिव के रूप में 20,000 रूपये का भुगतान किया जाएगा। यह बोनस भेल कर्मियों को दीपावली का उपहार है।

भेल ने पहली बार सारे कर्मचारियों को एक जैसा बोनस स्वीकृत किया है। इससे पहले कुछ वर्षों में ऐसा बोनस दिया ही नहीं गया था। अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में प्रतिस्पर्धा के कारण भेल भोपाल को कई कॉन्ट्रैक्ट नही मिल पाते थे। इससे उसको अपेक्षित सालाना लाभ नही हो पता था। इस साल उसके लाभ की स्थिति में सुधार हुआ है और उसने पहली बार ऐसा निर्णय लिया है कि सभी ग्रेड के कर्मचारियों को एक जैसा 20,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा।

Created On :   23 Aug 2017 10:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story