अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड: कोरबा के 171 रनों के आगे ढेर हुई उमरिया की टीम

All India Paradise Gold cricket tournament korba won the match
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड: कोरबा के 171 रनों के आगे ढेर हुई उमरिया की टीम
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड: कोरबा के 171 रनों के आगे ढेर हुई उमरिया की टीम

भास्कर न्यूज उमरिया । अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड मुकाबले में उतरी उमरिया की टीम अपना पहला मैच हार गई। कोरबा से मिले 171 के लक्ष्य के समक्ष पूरी टीम 150 रनों पर सिमट कर रह गई। मैन आफ द मैच कोरबा के खिलाड़ी सत्यनारायण को तीन विकेट प्राप्त करने पर चुना गया।
 सुबह मैच की शुरूआत में तीसरा लीग कोरबा व उमरिया के मध्य खेला गया। कोरबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 8 विकेट खोकर निर्धारित 30 ओव्हर में 170 रन बनाये।  जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लियाअमित और लवकुश ने कुछ संघर्ष किया और स्कोर 150 तक पहुंचा। आखिरकार उनका भी ध्यान भंग हुआ और पूरी टीम 26.3 ओव्हर में 150 रनों में ढेर हो गई। इस तरह से यह मैच 20 रनों से कोरबा ने जीत लिया।अखिल भारतीय स्तर कर इस स्पर्धा  का यहां के क्रिकेट प्रेमी काफी लुफ्त उठा रहे हैं।मैन आफ द मैच कोरबा के खिलाड़ी सत्यनारायण को तीन विकेट प्राप्त करने पर चुना गया। कोरबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय सटीक सिध्द हुआ और उनके खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।कोरबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 8 विकेट खोकर निर्धारित 30 ओव्हर में 170 रन बनाये। उमरिया की के खिलाड़ी शुरूआती दौर में कुछ मजबूत दिखाई दिए किंतु फिर लडख़ड़ा कर एक के बाद ए क ढ़ेर होते गए ।
 मैच में अंपायर की भूमिका धीरज अग्रवाल, नृीपेन्द्र सिंह ने की। स्कोरर्स आशू मंसूरी, कामेंट्री में हिमांशू, अरूण गुप्ता ने भूमिका निभाई। मैच के दौरान राकेश शर्मा, एसडीओपी रामखिलावन शुक्ला, लल्लू सिंह, दिनेश त्रिपाठी, रमेश, धीरज सोनी, लालवानी, अरविंद चतुर्वेदी सहित चारों ओर मैदान दर्शकों से भरा रहा। सचिव राकेश शर्मा ने बताया आज बुधवार का मैच डीसीए शहडोल एवं विदर्भ बीटीआर एस महाराष्ट्र के मध्य  खेला जाएगा।

 

Created On :   10 Jan 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story