- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों को...
कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों को हर संभव सहयोग
डिजिटल डेस्क, भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कहा है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना के कारण माँ-बाप को खो दिया है। उनकी शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज उनसे भेंट करने आई गत वर्ष की दसवीं कक्षा की टॉपर सुश्री वनिशा पाठक से चर्चा के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वनिशा को अन्य आवश्यक सहयोग के संबंध में वे केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी अनुरोध करेंगे।
सुश्री वनिशा पाठक ने आज अपने मामा-मामी श्री अशोक शर्मा और श्रीमती शर्मा के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वनिशा को जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी।
Created On :   9 Jun 2022 5:48 PM IST