जयपुर: भरतपुर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में - चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग
डिजिटल डेस्क, जयपुर। भरतपुर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ संस्कारवान भी बनायें। डॉ सुभाष गर्ग शनिवार को अग्रेसन महाराजा की 5144वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है हम बच्चों को नवीन तकनीकी से भी जोड़कर उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराये। जिससे इस प्रतियोगिता के युग में अपनी प्रतिस्पर्धा में टिके रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की अवधि में भी राज्य सरकार द्वारा ई-पोर्टल एवं अन्य शैक्षिणक पोर्टलों के माध्यम से विद्यार्थियों को निरन्तर ऑनलाईन शिक्षा से जोड़कर घर पर ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के माध्यम से ही समाज के नवनिर्माण में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। डॉ गर्ग ने कहा कि भरतपुर को सुन्दर एवं संभाग स्तरीय शहर बनाने के लिए हम सभी को विकासात्मक एवं सकारात्मक सोच का वातावरण तैयार करना होगा तो ही हम भरतपुर में अच्छे शैक्षिणक संस्थाओं एवं उद्योगों स्थापित करवा पायेंगे। जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार केे साथ ही एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से रीजनल प्लान को स्वीकृत कराकर विकास के बड़े प्रोजेक्ट लाये जायें इसमें सभी समाज के स्थानीय भामाशाहों का भी योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी यह पहली प्राथमिकता है कि भरतपुर का आरबीएम चिकित्सालय अन्य संभाग स्तरीय चिकित्सालयों की तुलना में अन्य बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो जिससे जिलेवासियों के साथ ही क्षेत्र के अन्य गरीब एवं निर्धन लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
Created On :   19 Oct 2020 3:40 PM IST