- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- RPF पर वसूली का आरोप, वेंडरों की...
RPF पर वसूली का आरोप, वेंडरों की हड़ताल से यात्री परेशान
डिजिटल डेस्क कटनी। रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब आरपीएफ की वसूली से त्रस्त वेंडरों ने हड़ताल कर दी। हड़ताल के चलते ट्रेन यात्री चाय-नाश्ते के लिए तरस गए। प्लेटफार्म नंबर दो से लेकर चार तक खान-पान के सभी स्टॉल बंद रहे। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित जन आहार केंद्र भी बंद रहा। इस दौरान यात्रियों को पानी की बोतल लेने के लिए भी स्टेशन से बाहर आना पड़ा। हड़ताल के चलते एक दर्जन यात्रियों के ट्रेन छूटने का भी समाचार है। वेंडरों की शिकायत पर स्टेशन अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।
मामले पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक कटनी रेलवे स्टेशन पर लगभग सवा सौ वेंडर खान-पान, चाय-नाश्ता एवं पानी की सप्लाई ट्राली एवं स्टॉल द्वारा करते हैँ। शुक्रवार को करीब 70 वेंडरों ने आरपीएफ की वसूली से त्रस्त होकर सभी स्टॉल बंद कर हड़ताल पर चले गए। वेंडरों का आरोप है कि आरपीएफ के सिपाही लाइसेंसी वेंडरों को थाने पर पकड़कर ले जाते हैँ। उनसे चार सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर 1700 रूपए जमा कराते हैं। वेंडरों ने बताया कि जमा कराएं गए रूपए की रसीद भी उन्हें नहीं दी जाती है। शुक्रवार को भी आरपीएफ के सिपाही चार वेंडरों को उठा ले गए। इसी बात पर वेंडरों ने तीन बजे से हड़ताल कर दी।
एडीआरएम और एसएस से शिकायत
वेंडरों ने शाम को पश्चिम मध्य रेल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम एवं कटनी स्टेशन के अधीक्षक से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरपीएफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वेंडरों ने बताया आरपीएफ द्वारा उनके खिलाफ झूठे प्रकरण बनाकर उनसे मारपीट की जाती है। वेंडरों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर जनआहार एएस सेल्स कारपोरेशन इटारसी, एसके साहनी, आरडी शर्मा एवं आरडी शर्मा के यहां कार्यरत सभी स्टाल और ट्राली बंद रही। हड़ताल का असर एक से लेकर प्लेटफार्म नंबर चार तक रहा। सिर्फ 5 नंबर प्लेटफार्म के वेंडर हड़ताल मेंं शामिल नहीं हुए।प्लेटफार्म पर काम करने वाले रघुनाथ सिंह, शेख मज्जी, राजकुमार, ब्रजेंद्र, राजेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, नरेश सिंह, विजय सिंह, सोनू सिंह, मुन्ना नामदेव, जदगीश पटेल, मोहन पाण्डे, अशोक, रामकुमार सहित अन्य ने हड़ताल में शामिल होकर विरोध जताया।
ट्रेन यात्री हुए परेशान
जानकारी के मुताबिक हड़ताल के दौरान रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली पुणे-पटना, मुंबई मेल दोनों तरफ, दिल्ली-गोंडवाना-पाली व जनता एक्सप्रेस के यात्री चाय-नाश्ते के लिए परेशान हुए। पुणे-पटना में यात्रा कर रहे राकेश सिंह, मो. शकील, राजीव कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म पर ट्रेन का ठहराव थोड़ी देर के लिए हआ खाद्य सामग्री एवं पानी मिलने पर वे स्टेशन के नलों से पानी भरकर काम चलाया।ाा अन्य ट्रेनों के यात्री भी परेशान रहे।
अवैध वेंडर कर रहे विरोध
वहीं आरपीएफ निरीक्षक रोहित चतुर्वेदी का कहना है कि अवैध वेंडरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान से घबराए हुए अवैध वेंडरों द्वारा हड़ताल की जा रही है। जबकि वैध वेंडर विरोध नहीं कर रहे हैं। कुछ लाइसेंसी ठेकेदारों का हित प्रभावित होने के कारण उनकी सह पर यह विरोध किया जा रहा है।
Created On :   4 Nov 2017 1:02 PM IST