- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एलायंस एयर की उड़ानों का समय बदला,...
एलायंस एयर की उड़ानों का समय बदला, 4 राजधानियों को आपस में जोड़ा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एलायंस एयर की भोपाल-लखनऊ-जयपुर की दैनिक उड़ान के समय में परिवर्तन किया गया है। उड़ान की परिवर्तित समय सारणी 24 अगस्त से लागू होगी।
एलायंस एयर के एमपी-सीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्रुत आचार्य ने बताया कि एलायंस एयर लिमिटेड के अध्यक्ष ने एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया है कि एक नई दैनिक उड़ान जो कि लखनऊ-पटना-लखनऊ के बीच 24 अगस्त से संचालित की जाएगी। आचार्य ने बताया कि भोपाल शहर वाणिज्य एवं पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। एलायंस एयर ने अब 4 राजधानियों को आपस में हवाई सेवाओं द्वारा जोड़ दिया है। जो कि पटना, लखनऊ, भोपाल और जयपुर है। उन्होंने पुष्टि की है कि एलायंस एयर अपनी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए अपने बेड़े में नए विमान को शामिल करने के बाद अन्य शहरों में भी जोड़ा जाएगा।
परिवर्तित समय सारणी
उड़ान से तक प्रस्थान आगमन
91693 लखनऊ भोपाल 16.00 17.40
91692 भोपाल लखनऊ 18.10 19.50
91692 लखनऊ जयपुर 20.20 22.15
Created On :   23 Aug 2017 11:48 PM IST