- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल...
निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे 'बिग बी', फैंस की उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क,भोपाल। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए बॉलीवुड महानायक अमिताभ को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। अमिताभ बच्चन इस मौके पर काले रंग का बंद गले का सूट पहने नजर आए। अमिताभ ने कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचते ही अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। मंच पर उनकी पत्नी जया बच्चन भी थीं। निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अमिताभ ने राजधानी में ज्यादा समय नहीं बिताया। करीब डेढ़ बजे वो अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने कहा कि मेरा भोपाल आने का बार-बार मन करता है। भोपाल आकर ऐसा लगता है कि अपने घर आ गया हूं। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि भोपाल से मेरा रिश्ता है।
जया बच्चन ने मनाई शरद पूर्णिमा
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पहले ही भोपाल आ गई थी। दरअसल जया बच्चन हर साल शरद पूर्णिमा अपने मायके में ही मनाती हैं। इस बार भी उन्होंने शरद पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया। बताया जा रहा है कि जया बच्चन ने भोपाल के टीटी नगर स्थित कालीबाड़ी में बंगाली उत्सव सिंदूर भी खेला।
Created On :   6 Oct 2017 4:36 PM IST