- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Amravati ACB action on 4 constables of Asegaon police station for demanding bribe
वाशिम: रिश्वत मांगने के आरोप में आसेगांव थाने के 4 सिपाहियों पर अमरावती एसीबी की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम। अवैध शराब बिक्री के साथही जुआ अड्डा शुरु रखने के ऐवज में दुकान मालिक से 10 हज़ार रुपए का हफ्ता मांगने के आरोप में जिले की मंगरुलपीर तहसील के तहत आनेवाले आसेगांव पुलिस स्टेशन के 4 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अमरावती एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा कार्रवाई करने से सम्पूर्ण पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस मामले में एसीबी ने एक पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है तथा 3 अन्य फरार हो गए। आसेगांव पुलिस स्टेशन वैसे भी पिछले अनेक दिनों से अवैध वरली-मटका अड्डों और शराब बिक्री के साथही अवैध यातायात को लेकर सुर्खियों में रहा।एन्टी करप्शन ब्यूरो अमरावती की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि 35 वर्षीय शिकायतकर्ता ने 27 मई 2022 को अमरावती एसीबी से की गई अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान में अवैध रुप से शराब बिक्री व जुआ अड्डा शुरु रखने के ऐवज में आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मी गणेश भगवान बर्गे (35) ने 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी जांच अमरावती एसीबी ने 30 मई 2022 को सरकारी पंचों के समक्ष करने पर उस दौरान आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत सिपाही गणेश भगवान बर्गे के साथही पुलिस नाईक दिनेश कांतीलाल राठोड (40), हवालदार रमेशराव चव्हाण (55) तथा पुलिस सिपाही केदारेश्वर विट्ठल फुलउंबरकर (32) द्वारा अवैध धंधे शुरु रखने के बदले शिकायतकर्ता से हफ्ते के रुप में 10 हज़ार रुपए मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस दौरान एसीबी अमरावती को यह भी जानकारी मिली कि सिपाही केदारेश्वर फुलउंबरकर ने शिकायकर्ता से अवैध धंधा शुरु रखने हेतु बीट जमादार के मार्फत आसेगांव थानेदार से मिलने के लिए बार-बार दबाव डालते हुए रिश्वत की राशि आसेगांव पुलिस स्टेशन में देने हेतु प्रोत्साहित भी किया। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट तथा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि के बाद अमरावती एसीबी के दल की ओर से गुरुवार 16 जून की दोपहर को आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिसकर्मी गणेश बर्गे, दिनेश राठोड, रमेशराव चव्हाण तथा केदारेश्वर फुलउंबरकर के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत आसेगांव पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करवाने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक शुरु थी। इस दौरान एसीबी अमरावती ने सिपाही गणेश भगवान बर्गे को हिरासत में ले लिया तथा तीन अन्य आरोपित पुलिसकर्मी फरार है, जिनकी तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है। एसीबी अमरावती के दल ने यह कार्रवाई एसीबी अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत तथा देवीदास घेवारे व एसीबी अमरावती के पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में की, जिसमें एसीबी अमरावती के पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुकां शैलेश कडू, पुकां युवराज राठोड़, रोशन खंडारे, सतीश किटूकले शामिल रहे।
अवैध यातायात व अवैध धंधों को लेकर सुर्खियों मंे रहा आसेगांव पुलिस स्टेश
उल्लेखनीय है कि जिलेभर में सर्वाधिक अवैध धंधे व शराब बिक्री के साथही अवैध यातायात को लेकर आसेगांव पुलिस स्टेशन काफी समय से पुलिस महकमे के साथही आमजन में भी सुर्खियों मंे बना हुआ था। आसेगांव थाना क्षेत्र में अवैध रुप से काली पीली जीप व आटो में यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर बेरोकटोक यातायात शुरु था और अवैध रुप से काली पीली व आटो चालकों की दादागीरी इतनी थी कि आमजन कुछ बोल नहीं पाता था। दबी जुबान से यह भी चर्चा थी कि अवैध रुप से चल रहे यह कालीपीली और आटो चालकों के साथही अवैध व्यावसायियों की ओर से पुलिस को हफ्ता भी मिलता था, जिसके कारण उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती थी। एसीबी अमरावती द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में फंसे अासेगाव पुलिस स्टेशन के 4 पुलिस कर्मचारियों के कारण भी इस बात की पुष्टि हुई है और आमजन को आशा है कि अब तो अवैध रुप से चलनेवाली कालीपीली जीप व आटो के साथही अवैध धंधे भी बंद होंगे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
वाशिम: तीन चोर वाशिम ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त में, 5 मामलों का खुलासा
उपलब्धि: वाशिम को उत्कृष्ट जिला कौशल्य विकास ढांचा पुरस्कार
उपलब्धि : वाशिम का डायल-112, पूरे महाराष्ट्र में प्रथम
वाशिम: भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष क्षीरसागर राकांपा में शामिल
पीएम केअर्स फार चिल्ड्रन योजना: वाशिम जिले के 4 बालक रहे पात्र, बालकों को स्नेहपत्र, हेल्थकार्ड व पोस्ट पासबुक वितरित