पल्स पोलियो टीकाकरण: 3 मार्च को 1 लाख 28 हज़ार बच्चों को पिलाई जाने वाली है दो बूंद ज़िंदगी की

3 मार्च को 1 लाख 28 हज़ार बच्चों को पिलाई जाने वाली है दो बूंद ज़िंदगी की
  • जिला स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद
  • राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम
  • 5 दिन घर-घर जाकर सर्वेक्षण

डिजिटल डेस्क, वाशिम। संपूर्ण राज्य में आगामी 3 मार्च 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम के प्रथम चरण के तहत 5 वर्ष आयुवर्ग के बालकों का टीकाकारण किया जाएगा । इसी प्रकार 5 मार्च 2024 से बूथ पर जिन बालकों का टीकाकारण नहीं हुआ, ऐसे बालकों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 3 दिन तथा शहरी क्षेत्र में 5 दिन घर-घर जाकर सर्वेक्षण करते हुए टीकाकारण किया जाने वाला है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकारण मुहिम के अंतर्गत जिलाधिकारी बुवनेश्वरी एस. व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव वाघमारे के मार्गदर्शन में जिला समन्वय समिति की सभा गत 9 फरवरी को ली गई ।

सभा में इसे लेकर सविस्तर चर्चा करते हुए सम्बंधित यंत्रणा को सभी आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए गए । गत 12 फरवरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सकीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारी श्री ठोसर ने यह प्रशिक्षण लिया ओर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले का कोई भी लाभार्थी टीकाकारण से वंचित न रहे, इसकी सतर्कता बरतने के निर्देश सम्बंधितों को दिए।

जिले की 6 तहसीलों में 1 जिला चिकित्सालय, 1 महिला चिकित्सालय, 1 उपजिला चिकित्सालय, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 6 ग्रामीण चिकित्सालय है ओर जिले की ग्रामीण आबादी 10 लाख 25 हज़ार 495 तो नागरी क्षेत्र की आबादी 2 लाख 65 हज़ार 257 ऐसे कुल 12 लाख 90 हज़ार 752 है । जिले में लगभग घरों की तादाद ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 3 हज़ार 977 तो नागरी क्षेत्र में 51 हज़ार 975 ऐसे कुल 2 लाख 55 हज़ार 952 है । जिले में 5 वर्ष आयुवर्ग तक के अपेक्षित लाभार्थियों की तादाद ग्रामीण 91 हज़ार 665 ताे नागरी क्षेत्र में 36 हज़ार 611 ऐसी कुल 1 लाख 28 हज़ार 276 है । यह मुहिम सफलता के साथ चलाने के लिए 208 स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति किए जाने की जानकारी वाशिम जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है ।

Created On :   29 Feb 2024 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story