जनता की मांग: पहले नाला फिर सीवर

amritam yojna: public demand make Channel
जनता की मांग: पहले नाला फिर सीवर
जनता की मांग: पहले नाला फिर सीवर

डिजिटल डेस्क, कटनी। महत्वाकांक्षी अमृतम योजना अंतर्गत नगर में अण्डर ग्राउण्ड सीवर लाइन बिछाई जा रही है। जिसका शुभारंभ विगत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत सीवर लाइन निर्माण कार्य का भूमि पूजन माधवनगर क्षेत्र में किए जाने एवं क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी देने पहुंचे नगर निगम के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अमले को क्षेत्रवासियों के न सिर्फ विरोध का सामना करना पड़ा बल्कि जनता के विरोध के चलते काम भी शुरू नहीं हो पाया। 

विरोध करने वालों में भाजपाई भी शामिल
बुधवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा माधवनगर स्थित समदडिय़ा कालोनी क्षेत्र से अण्डर ग्राउण्ड सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ किया जाना था जिसके लिए महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, स्थानीय पार्षद सहित नगर निगम के जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों वहां पहुंचे। काम शुरू ही हुआ कि तभी समदडिय़ा कालोनी क्षेत्र के रहवासियों सहित अन्य लोगों द्वारा कालोनी में पहले जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जाने तथा नाली व नाला का निर्माण के बाद ही सीवर लाइन बिछाने की मांग शुरू कर दी गई। काफी समझाईश के बावजूद लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद महापौर द्वारा गुरूवार को कालोनाइजर एवं कालोनी वासियों के साथ बैठक कर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद आक्रोश शांत हुआ। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व नेता भी शामिल रहे।

24 घंटे बाद भी सुध नहीं
हालॉकि महापौर द्वारा 24 घंटे के भीतर इस संबंध में बैठक किये जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन गुरूवार को बैठक न होने से एक बार फिर क्षेत्र में आक्रोश पनपने लगा है। वहीं दूसरी ओर महापौर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि सीवर लाइन के संबंध में क्षेत्रवासियों को जानकारी देने वे समदडिय़ा कालोनी पहुंचे थे जहां जल निकासी सहित अन्य समस्याओं के हल के लिए कालोनीवासियों द्वारा मांग शुरू की गई, लेकिन सीवर लाइन का कोई विरोध नहीं किया गया। वर्तमान में कालोनी नगर निगम को हेंडओवर नहीं हुई है इसके बावजूद उनकी समस्याओं को हल करने प्रयास किये जाएंगे।

Created On :   15 Sept 2017 10:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story