कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत जिला कलक्टे्रट से निकली ई-रिक्शा रैली,
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 12 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्वयंसेवक विद्यार्थी शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मजदूर चौखटी, सब्जी मंडियों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख चौराहों पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के जिए माइकिंग के जरिए आमजन की समझाइश करेंगे। मास्क एवं उचित दूरी के नियम की अनिवार्यता से पालना के लिए प्रदेश और जिले में जारी कोविड के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत सोमवार को जिला कलक्टे्रट से ई-रिक्शा में ये स्वयंसेवक शहर के विभिन्न इलाकों में रवाना हुए। जिला कलक्टे्रट से सोमवार को निकाली गई इस रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद इन ई-रिक्शा में ये स्वयंसेवक राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सर्कल ऑफिसर श्री बृज सुन्दर मीणा के नेतृत्व में मंडल मुख्यालय जयपुर से चांदपोल, छोटी चौपड़, तिर््पालिया गेट, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, अल्बर्ट हॉल, स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, शिव मार्ग होते हुए पुनः स्काउट एवं गाइड मुख्यालय पहुंचे। इस पूरे रास्ते में आम जन को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में सावचेत किया गया। स्काउट्स के स्वयंसेवक विद्यार्थी प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में इसी प्रकार भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मजदूर चौखटी, सब्जी मंडियों, व्यस्त बाजारों एवं प्रमुख चौराहों पर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को सावचेत करेंगे। ----
Created On :   13 Oct 2020 3:24 PM IST