बेलगाम बस पलटी, मचा कोहराम, 60 यात्री थे सवार एक दर्जन घायल, चालक फरार

An uncontrolled passenger bus got overturned, dozen are injured
बेलगाम बस पलटी, मचा कोहराम, 60 यात्री थे सवार एक दर्जन घायल, चालक फरार
बेलगाम बस पलटी, मचा कोहराम, 60 यात्री थे सवार एक दर्जन घायल, चालक फरार

डिजिटल डेस्क, रीठी/कटनी। पन्ना जिले के रैपुरा से कटनी आ रही तेज रफ्तार बेलगाम बस के पलटने से कोहराम मच गया। इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया। घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे की है।

जानकारी के अनुसार मिश्रा बस सर्विस की बस सीजी 04 जे 2756 रैपुरा से यात्रियों को लेकर चली थी। यात्रियों से भरी बस कटनी आ रही थी। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था। हरदुआ कूड़ो के समीप ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बस लहराते हुए सड़क के एक ओर पलट गई। यह हादसा ग्राम कूडो के पास हुआ। बस पलटते ही कोहराम मच गया। सड़क के राहगीरों की सहायता से यात्रियों को बस से निकाला गया और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी गई। बताया गया है कि 35 सीटर बस में 50-60 यात्री सवार थे। जिनमें एक दर्जन यात्रियों को अधिक चोटें आने से उपचार के लिए जिला अस्पताल कटनी भेजा गया। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा।

ये यात्री हुए घायल
जानकारी के अनुसार बस हादसे में घायल रानी बाई पति सुनील बैगा (23) निवासी रुपौद बड़वारा,  ताराबाई चौधरी पति राहुल चौधरी निवासी कटौहा,  रुद्राक्ष पिता राहुल चौधरी उम्र दो मांह, चांदनी बैन पति राजेश बैन उम्र 22 साल रीठीख राजेश पिता गोविंद बेन (32), संजय पिता राजेश तीन वर्ष,  रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव पिता दादूराम  (27) निवासी तेघरा, सरस्वती बाई श्रीवास्तव (65), गणेशी बाई पति मुन्ना सेन शिवासी ममार पटी, मंजुला बाई पति जगदीश गौंड़ (17) निवासी कुंडो, सोहन बाई पति विनोद लोधी निवासी गोदाना, रक्षा पिता विनोद कुमार,  ओम प्रकाश लोधी,  आसाराम पिता बुद्धू चौधरी (40) निवासी हरदुआ,  अजब सिंह पिता गंगाराम अहिरवार (35)निवासी बनखेड़ी गोंडा,   मनमोहन सिंह पिता सुखराम सिंह ।

 

Created On :   22 Aug 2018 4:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story