- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन तीन माह से लॉक
डिजिटल डेस्क कटनी । किल कोरोना अभियान में मैदानी अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं पिछले तीन माह से उधार के भरोसे जीवन यापन कर रही हैं। दरअसल मार्च माह के बाद शासन ने अतिरिक्त भुगतान का बजट प्रदेश के अन्य जिलों की तरह कटनी में भी नहीं दिया। जिसके चलते मिलने जो राशि प्रत्येक माह मिलती थी। उसमें पचास फीसदी की कटौती हो गई। अब आधी राशि से ही महिलाओं को गुजारा करना पड़ रहा है।
३४ सौ लोग प्रभावित
शासन की कंजूसी से १७१२ आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। कार्यकर्ताओं पर सहायिकाओं की मजबूरी है विभाग की डर से वे कुछ कह नहीं पा रही हैं और इधर उनकी समस्या भी सुनने को कोई तैयार नहीं है। खासतौर पर ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिनका परिवार पूरी तरह से सिर्फ इसी वेतन पर आश्रित है। उनके सामने दोहरी मुसीबत है।
अतिरिक्त भुगतान में कटौती
एक कार्यकर्ता को मार्च माह तक प्रत्येक माह दस हजार रुपए का भुगतान महिला बाल विकास वेतन के रुप में करता आ रहा था। अचानक अप्रैल से वेतन मिलना बंद हो गया। मई माह आधा गुजर गया तब महिलाओं के खाते में वेतन की राशि पहुंची, लेकिन यह राशि भी आधी रही। जिसे देखने के बाद महिलाओं को निराशा हाथ लगी। महिलाएं अपनी फरियादी लेकर कार्यालय पहुंची तो वहां पर बताया गया कि शासन से ही अतिरिक्त बजट नहीं मिला है।
इनका कहना है
अप्रैल और मई माह में वेतन दिया गया है। अतिरिक्त मानदेय जरुर नहीं मिला है। इस संबंध में शासन से भी पत्राचार किया गया है। यह समस्या प्रदेश के अन्य जिलों में भी है।
- नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी
Created On : 18 July 2020 12:16 PM