- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- डायरिया से एक और मौत, गांव में...
डायरिया से एक और मौत, गांव में दहशत !
डिजिटल डेस्क, कटनी। ढीमरखेड़ा के महगवां में डायरिया ने एक और जान ले ली है। इससे मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 3 हो गया है। लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
गौरतलब है कि ढीमरखेड़ा में उल्टी-दस्त का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। महगवां के साथ-साथ ढीमरखेड़ा तथा उमरियापान के अन्य कई गांवों में भी उल्टी-दस्त की बीमारी पैर पसार रही है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग पीएचई की वाटर रिपोर्ट आने के बाद महगवां में उल्टी दस्त फैलने के पीछे कारणों का भी पता लगाने में जुट गया है।
चार गांवों में भी डायरिया की दस्तक
ढीमरखेड़ा के महगवां गांव के साथ-साथ आसपास के अन्य गांवों में भी डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। खमतरा-खम्हरिया, झिर्री, डेंगवां तथा उमरियापान में भी उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल रहा है। तीनों गांवों में अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा मरीज सामने आ गए है। मरीजों का इलाज उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
तीसरी मौत से दहशत
महगवां में तीसरी मौत होने की जानकारी लगते ही CHMO डॉ. अशोक अवधिया, डॉ. एसपी सोनी, डॉ. राजेन्द्र ठाकुर, अनीता उसरेटे, BMO अजय सोनी के साथ गांव पहुंचे, जहां मरीजों से बातचीत कर उन्हें पर्याप्त इलाज का आश्वासन दिया। साथ ही पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने तथा उसकी मॉनिटरिंग करने CHMO ने जिला टीम सहित गांव में ही डेरा डाल लिया है।
पानी की जांच
PHE के सब इंजीनियर बीपी चक्रवर्ती ने कुएं सहित क्षेत्र के सभी हैंडपंपों के पानी की सेंपलिंग कर बैक्टीरियोलॉजिकल टेस्ट के लिए जिले की लैब भेजा गया है। मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव, मलेरिया निरीक्षक पीके महार सहित मलेरिया टीम मौके पर पहुंची तथा मरीजों सहित ग्रामीणों के ब्लड सेंपल मलेरिया टेस्ट के लिए इकट्ठे किए हैं।
महगवां में सार्वजनिक कुएं के दूषित जल की वजह से डायरिया फैलने की आशंका स्वास्थ्य विभाग ने जताई गई थी, लेकिन PHE कुएं के पानी की फिजिकल जांच कराने पर पानी दूषित नहीं पाया गया। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में डायरिया फैलने के पीछे कारणों का पता लगाने महगवां के डायरिया पीड़ित मरीजों के मल की जांच कराने की बात कही है।
Created On :   28 July 2017 5:20 PM IST