- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- कर्ज से तंग किसान ने लगाई फांसी,...
कर्ज से तंग किसान ने लगाई फांसी, कांग्रेस ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क उमरिया । नौरोजाबाद थाना के भुण्डी गांव में 60 वर्षीय कर्ज में डूबे किसान ने खेत में फांसी लगा ली। बुधवार सुबह घटना की भनक लगते ही गांव में सन्नाटा खिंच गया। परिजन के मुताबिक मृतक गोकुल पाल पर तकरीबन एक लाख रुपए कर्ज था। दूसरी ओर प्रशासन मृतक को बीमार बताकर घटना को खुदखुशी बता रहा है। किसान कांग्रेस ने सरकार से मृतक परिजन को 50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग की है।
टीआई आरबी सोनी ने बताया घटना की सूचना बुधवार सुबह तकरीबन छह बजे मिली। गोकुल पिता काशी निवासी ग्राम भुण्डी का शव खेत के पास फंदे से झूल रहा था। मौके पर कोई सुसाइड नोट अन्य संदेहास्पद तथ्य नहीं मिला है। सूचना पर प्रशासन की तरफ से एसडीएम बांधवगढ़ ऋषि पवार, तहसीलदार समेत मृतक परिजनों से भेंट की। मौका पंचनामा उपरांत शव को पीएम के लिए उमरिया भेजा गया। घटना की भनक लगते ही पूरा गांव खेत में टूट पड़ा। मृतक की पत्नी व बच्चे वहीं खेत में ही रोत बिलखते रहे।
सूख गई थी चना व अलसी
विलाप करते मृतक के पुत्र नरेश पाल ने बताया पिता दूसरों के खेत अधिया व ठेके में लेकर 7-8 एकड़ में चना व अलसी लगाई थी। खरीफ में पहले ही पानी न मिलने से रबी में उत्पादन से कर्ज चुकाने की आस थी। बोनी को दो-तीन माह हो चुके थे, सभी खेत में नमी के अभाव में बीज से अंकुरण ही नहीं निकला। यही बात पिता गोकुल पाल को आये दिन कचोट रही थी। रोज की भांति घर से खेत के लिए निकले पिता ने खेत के पास ही फांसी लगा ली।
बीमारी बता रहा प्रशासन
घटना की भनक लगते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में बताया गया है कि मृतक को दो बार पैरालाइसिस का अटैक आ चुका है। पेट दर्द का इलाज भी चलता था। संभवत: इसी के चलते युवक ने फांसी लगाई। एसडीएम बांधवगढ़ का कहना था परिजनों के बताये अनुसार फसल व उनके बयान लिये गये हैं। अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगा। जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आयेगी।
इनका कहना है
मृतक ने कुछ कर्ज तो लिया था, इसकी असली वजह पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल हम हर संभव मदद पीडि़त परिवार को दिला रहे हैं।
माल सिंह, कलेक्टर उमरिया।
Created On :   14 Dec 2017 1:46 PM IST