- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- विलायतकला में कर्ज का एक और...
विलायतकला में कर्ज का एक और फर्जीवाड़ा
धान की राशि से कटौती होने पर खातेदार परेशान
डिजिटल डेस्क कटनी । सहकारी समिति विलायतकला में फर्जी कर्ज का एक और मामला सामने आया है। किसान के खाते में धान की रकम आने पर सहकारी समिति ने 61 हजार रुपये से अधिक की कटौती कर ली। कटौती की जानकारी लेने पर खातेदार को पता चला कि उसके नाम पर खाद-बीज का कर्ज है। परेशान खातेदार ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि सहाकारी समिति विलायतकला में अब तक आधा सैकड़ा से अधिक फर्जी कर्ज के मामले सामने आ चुके हैं। धनगवां भजिया निवासी सोहनलाल यादव ने बताया कि सहकारी समिति विलायतकला में उसका खाता है। अभी हाल में ही में उसने धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था। जिसकी राशि सहकारी बैंक के खाते में जमा हुई। धान की रकम से 61419 रुपये की राशि काट लगी गई। जब सहकारी बैंक में पता लगाया तो जानकारी दी गई कि खाद-बीज का कर्ज है। शिकायत में आरोप लगाया कि उसने सहकारी बैंक से किसी भी तरह का कर्ज नहीं लिया लेकिन फिर भी उसे कर्जदार बनाकर रकम काट ली गई। शिकायत में यह भी बताया कि जब उसने समिति प्रबंधक को यह जानकारी दी तो समिति प्रबंधक का कहना था कि गलती से ऋण चढ़ गया है, एक माह बाद राशि वापस खाते में वापस आ जाएगी। पीडि़त खातेदार ने राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
विलायतकला सोसायटी के अंतर्गत ग्राम धनगवां भजिया के खातेदार ने जनसुनवाई में शिकायत की है। शिकायत की जांच कराई जा रही है, जांच में यदि समिति प्रबंधक दोषी पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी।
- डॉ.अरुण मसराम, सहायक आयुक्त सहकारिता
Created On :   3 Jan 2020 3:19 PM IST