दीनदयाल अन्त्योदय मिशन में अब एपीएल वर्ग को भी लाभ मिलेगा

APL category will also get benefit of Dindayal Antyodaya Mission
दीनदयाल अन्त्योदय मिशन में अब एपीएल वर्ग को भी लाभ मिलेगा
दीनदयाल अन्त्योदय मिशन में अब एपीएल वर्ग को भी लाभ मिलेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय मिशन का अब संबल योजना में पंजीकृत एपीएल यानि गरीबी की रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले असंगठित श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

आदेश के अनुसार, राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित इस योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग आदि सभी वर्ग के परिवारों को लाभ दिया जायेगा। परन्तु इस मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों के अंतर्गत 75 प्रतिशत गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शामिल रहेंगे जबकि 25 प्रतिशत एपीएल वर्ग के लोग।

ज्ञातव्य है कि दीनदयान अन्त्योद मिशन केन्द्र प्रवर्तित योजना है, जिसमें 60 प्रतिशत राशि भारत सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। यह मिशन शहरी गरीबों के उत्थान के लिये स्वर्ण जयंती शहरी योजना के स्थान पर अक्टूबर 2013 से लागू किया गया है। यह मिशन अभी प्रदेश के 70 शहरों में लागू है तथा इस साल शेष सभी शहर इसमें शामिल किये जायेंगे। 

उक्त मिशन के तहत पात्र शहरी गरीबों को स्वरोजगार हेतु नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है और उनका प्लेसमेंट भी किया जाता है। अपना रोजगार डालने के लिये 2 लाख रुपये व्यक्तिगत तथा दस लाख रुपये समूह ऋण भी दिया जाता है, जिसमें ब्याज की दर सात प्रतिशत रहती है तथा इससे ऊपर की ब्याज दर का भुगतान सरकार करती है। इस मिशन में शहरी पथ विक्रेता भी शामिल हैं।

इनका कहना है :
‘‘दीनदयाल अन्त्योदय मिशन के तहत अब संबल योजना में पंजीकृत एपीएल वर्ग को भी लाभ मिलेगा। इस साल के हमने जो लक्ष्य निर्धारित किये थे वे पूरे हो गये हैं। फिर भी जहां कोई आवेदन अमान्य हुआ है वहां एपीएल वर्ग को लाभ मिल जायेगा। अगले साल से लक्ष्य का 25 प्रतिशत एपीएल वर्ग के लिये आरक्षित रहेगा।’’
- परमेश जलोटा, उप संचालक, नगरीय प्रशासन, भोपाल

 

 

Created On :   12 Sept 2018 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story