सेवा पखवाड़े में लाभार्थियों को बांटे गए योजनाओं के आवेदन

Applications of schemes distributed to the beneficiaries in the service fortnight
सेवा पखवाड़े में लाभार्थियों को बांटे गए योजनाओं के आवेदन
वर्धा सेवा पखवाड़े में लाभार्थियों को बांटे गए योजनाओं के आवेदन

डिजिटल डेस्क, वर्धा. राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा विकास भवन में आरंभ किया गया है। इस पखवाड़े में राज्य सरकार के कुल 28 विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। नागरिकों को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ आवेदन भराए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़े को नागरिक भी भारी समर्थन दे रहे हैं। बुधवार को सांसद रामदास तड़स व विधायक डॉ. पंकज भोयर  ने भेंट देकर स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ विविध विभागों के अधिकारी व कर्मियों से संवाद साधा। बुधवार को विकास भवन में आयोजित शिविर में उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले, तहसीलदार रमेश कोलपे, गुटविकास अधिकारी शशिकांत शिंदे, तहसील कृषि अधिकारी परमेश्वर घायतिडक उपस्थित थे। नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दरम्यान विविध विभाग नागरिकों के आवेदन स्वीकार रहे हैं और उन्हंे मंजूरी दी जा रही है। छुट्टी के दिन भी सेवा दी जाएगी। पखवाड़े के पहले दिन 235 लाभार्थियों ने आवेदन किया। कामगार विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर श्रमिकों का पंजीयन किया गया। संजय गांधी निराधार योजना, पंचायत समिति वर्धा द्वारा अमल में लाई जा रही विविध योजनाओं के आवेदन बांटे गए। नगर परिषद, महावितरण व कृषि विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी लाभार्थियों को सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। विधायक डॅा.पंकज भोयर के हाथों लाभार्थियों को राशनकार्ड व श्रमिकों को निधि मंजूरी के प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इसी के साथ गुलाबी बोंडइल्ली व्यवस्थापन व कपास पर होनेवाली  बीमारी का व्यवस्थापन करने कृषि विभाग की ओर से तैयार किए गये लीफलेट का प्रकाशन किया गया।

Created On :   22 Sept 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story