उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी हेतु अधिवक्तागण का पैनल लॉयर नियुक्त
डिजिटल डेस्क, जयपुर। उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी हेतु अधिवक्तागण का पैनल लॉयर नियुक्त जयपुर, 13 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के समक्ष उद्भूत राजस्थान राज्य की ओर से प्रकरणों को प्रस्तुत एवं पैरवी करने हेतु चार अधिवक्तागण को शर्तो के अधीन अस्थाई तौर पर पैनल लॉयर नियुक्त किया है। प्रमुख शासन सचिव विधि श्री विनोद कुमार भारवानी की ओर से इस सम्बंध में जारी आदेशानुसार अधिवक्तगण श्री अभिजीत शाह, श्रीमती निलोफर खान, श्री आशुतोष शेखर पारचा एवं सुश्री प्रीति थानवी को उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैनल लॉयर नियुक्त किया गया है। इन अधिवक्तागण को शर्तो के अधीन अस्थाई तौर पर पैनल लॉयर नियुक्त किया गया है। निर्धारित शर्ताे के अनुसार सभी अधिवक्तागण को प्रारूपण फीस विभागीय आदेश दिनांक 5 जून 2015 के अनुसार देय होगी। इसके अतिरिक्त यह नियुक्ति विधि विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये परिपत्रों एवं आदेशों के अधीन होगी तथा इनकी सेवायें किसी भी समय बिना नोटिस दिये व बिना कारण बताये इस विभाग द्वारा समाप्त की जा सकेगी। उपरोक्त पैनल लॉयर उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली/उच्च न्यायाल, नई दिल्ली व दिल्ली स्थिति अन्य न्यायालयों, अधिकरण/प्राधिकारी के समक्ष राजस्थान राज्य के विरूद्ध किसी भी प्रकरण को प्रस्तुत करने व पैरवी करने के लिए अधिकृत नहीं हाेंगे तथा राजस्थान राज्य के विरूद्ध किसी भी मामलें में किसी भी प्रकार का परामर्श देने के लिए वर्जित हाेंगे। अधिवक्तागण को विधि विभाग द्वारा प्रकरणों का आवंटन किया जावेगा।
Created On :   14 Aug 2020 3:31 PM IST