मप्र के 5 चिकित्सा महाविद्यालयों में पीजी की 803 सीटें बढ़ाने को मंजूरी

Approval to increase 803 PG seats in 5 medical colleges of MP
मप्र के 5 चिकित्सा महाविद्यालयों में पीजी की 803 सीटें बढ़ाने को मंजूरी
मप्र के 5 चिकित्सा महाविद्यालयों में पीजी की 803 सीटें बढ़ाने को मंजूरी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति ने मध्यप्रदेश के पांच शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में 803 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र सरकार से मंजूरी से प्रदेश के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 85, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 88, गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में 91, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर में 169, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 85 और गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 285 सीटें बढें़गी।

बताया गया है कि इन सीटों को बढ़ाने पर 521 करोड़ 74 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे। इस खर्च का 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

 

Created On :   13 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story