- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 307 के आरोपी से मिला हथियारों का...
307 के आरोपी से मिला हथियारों का जखीरा - दमोह से हथियार लाकर करता था तस्करी

डिजिटल डेस्क कटनी । कोतवाली अंतर्गत गायत्री नगर में अपने छोटे भाई पर फायरिंग करने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने नागपुर के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 452, 307 भादवि एवं धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था। आरोपी के कब्जे से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि 27 सितंबर की रात डोनाल्ड जैकब ने अपने छोटे भाई डेनिस फायरिंग कर दिया जिस दौरान गोली डेनिस के हाथ पर लगी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।
लोकेशन मिलते ही पुलिस ने दबोचा
प्रकरण की कायमी के बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के मार्ग दर्शन में टीम का गठन किया गया। कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने उनि अनिल यादव, उनि मनीष सोनी, उदयभान मिश्रा, नीरज दुबे सायबर सेल प्रभारी, सउनि विनोद सिंह, प्रआर मनीष अतरौलिया, आरक्षक राजेश बागरी, शशिकांत करौसिया, नितिन जायसवाल, दीपक तिवारी, गणेशदत्त मिश्रा, ताहिर खान, सतीश इवनाती, आनंद मोहन, अर्जुन सिंह, अजीत ङ्क्षसह, राजेंद्र उइके, महिला आरक्षक निकहत बी, रूपाली यादव, सैनिक श्रवण मिश्रा, अनिल नायडू, प्रशांत विश्वकर्मा, सतेन्द्र राजपूत, आरक्षक प्रीतम मार्को को आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया था। इसी दौरान लोकेशन के आधार पर आरोपी डोनाल्ड जैकब पिता डीके जैकब को नागपुर के समीप से गिरफ्तार किया गया ।
घर में था हथियारों का जखीरा
आरोपी डोनाल्ड जैकब से पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त कारतूस अपने घर के पीछे स्टोर रूम में पेटी के नीचे छिपाना बताया। उसके कब्जे से एक खाली खोखा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी के घर के स्टोर रूम में रखी पेटी की तलाशी की गई जिसमें 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 1 छकड़ी, 12 बोर के 9 राउण्ड, 13 नग 7.65 एमएम के राउण्ड, 12 नग राउण्ड, एक प्लास्टिक के डिब्बे में लोहे के छर्रे लगभग आधा किलो, एक प्लास्टिक डिब्बे में एयर गन के छर्रे 6 किलो, 3 नग बका, 1 नग चापर चाकू, 1 स्टील का हत्थेदार चाकू के अलावा एक पुरानी बंदूक एक नली की मिली।
दमोह से लाकर करता था तस्करी
पूछताछ पर आरोपी डोनाल्ड जैकब ने बताया कि वह अवैध हथियार दमोह निवासी अरविंद पाण्डेय से खरीदता था और उसे पैसा नगद उसके घर जाकर या उसके बैंक के खाता में जमा कर देता था। आरोपी हथियार बेचने का काम करता था। उसने बताया कि इब्राहिम अंसारी निवासी शाहनगर को एक नग 12 बोर बंदूक एक नाल, दो जिंदा कारतूस तथा आरोपी बबलू राजा उर्फ अरविंद सिंह ठाकुर निवासी शाहनगर को 1 नग 12 बोर बंदूक दो नाली व 2 जिंदा कारतूस बेचा था। पुलिस ने उक्त दोनों को भी गिरफ्तार किया और हथियार बरामद किए।
इनसे भी बरामद हुए हथियार
आरोपी डोनाल्ड जैकब से 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 1 छकडी, 12 बोर के 9 राउण्ड, 13 नग 7.65 एमएम के राउण्ड, 12 नग राउण्ड, लोहे के छर्रे लगभग आधा किलो, एयर गन के छर्रे वजनी लगभग 8 किलो, 3 नग बका, 1 नग चापर चाकू, 1 स्टील का हत्थेदार चाकू,1 पुरानी बंदूक, 1 नग 12 बोर की एक नाल बंदूक, इब्राहिम अंसारी से एक नग 12 बोर बंदूक एक नाल तथा दो जिंदा कारतूस, बबलू राजा उर्फ अरविंद सिंह ठाकुर से 1 नग 12 बोर बंदूक दो नाली व 2 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए।
आरोपियों को पकडऩे में भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   9 Oct 2020 6:34 PM IST