कटनी में सेना की भर्ती रैली 9 नवम्बर 18 नवंबर तक

Army recruitment  in Katni
कटनी में सेना की भर्ती रैली 9 नवम्बर 18 नवंबर तक
कटनी में सेना की भर्ती रैली 9 नवम्बर 18 नवंबर तक

डिजिटल डेस्क, कटनी। सेना भर्ती कार्यालय हेडक्वार्टर जबलपुर द्वारा 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक पुलिस लाईन मैदान कटनी में सेना भर्ती रैली की जाएगी। इस भर्ती में अनूपपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी, डिण्डोरी, शहडोल, मण्डला, रीवा, कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर एवं उमरिया जिले के युवा ही भाग ले सकेगें। भर्ती के दौरान युवाओ को 16 सौ मीटर दौड, बीम, 9 फिट गड्ढा और जिग जैग संतुलन और शारीरिक योग्यता की परीक्षा से गुजरना होगा। इन सभी परीक्षाओ में उत्तीर्ण युवाओ की मेडीकल जांच की जाएगी।

सफल होने वाले युवाओ की लिखित परीक्षा 28 जनवरी 2018 को यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (मैट्रिक) सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, नर्सिग सहायक और ट्रेडमैन के लिए की जाएगी। ऑनलाईन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर 25 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2017 तक चालू रहेगी। सभी आवेदक समय पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराते हुए एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेजो के साथ भर्ती स्थल पर निर्धारित समय और तिथियो में रिपोर्ट करेगें।

Created On :   13 Sept 2017 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story