स्पीड राडार गन की जद में आए एएसआई का काटा चालान

ASIs challan invoked due to speed radar gun
स्पीड राडार गन की जद में आए एएसआई का काटा चालान
स्पीड राडार गन की जद में आए एएसआई का काटा चालान

पहले ही दिन ट्रायल में एसपी ने पकड़े तेज रफ्तार भागते 23 वाहन
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
पुलिस मुख्यालय से मिली स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब यातायात पुलिस करेगी और वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाएगी। अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए स्पीड राडार गन की शुरूआत की। स्पीड गन के माध्यम से 15 मिनट के डेमो पर ही एसपी ने 23 से ज्यादा वाहनों को पकड़ा जो ओव्हर स्पीड में सडक़ पर दौड़ रहे थे।
खाकी का हुआ चालान
खास बात यह थी कि स्पीड गन की राडार में रीठी थाने में पदस्थ एएसआई संतोष कुमार स्वामी भी आ गए जो बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे थे। उक्त एएसआई
को रोककर पांच सौ रुपए का चालान कटवाया गया। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी चाहे वे पुलिस कर्मी ही क्यों न हों।
ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई
जिन वाहनों को स्पीड राडार गन से तेज गति से भागते हुए पकड़ा गया उनमें बाइक, कार से लेकर ट्रक शामिल थे। हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा। बताया गया कि अगली बार से चालान भेजने की कार्रवाई की जाएगी। स्पीड गन का शुभारंभ करने के साथ ही साथ यातायात प्रभारी को लगातार भिन्न-भिन्न मार्गों पर कार्यवाही करने के लिए कप्तान ने निर्देश भी दिए।
270 मीटर दूर  से ही राडार में आएंगे वाहन
एसपी ने बताया कि पुलिस राडार गन के माध्यम से 270 मीटर की दूरी से ही वाहनों को देखा जा सकता है। यह सिस्टम कम्प्यूटराइज्ड होने के कारण इसमें वाहन की गति स्वयं ही अंकित हो जाती है। इसके अलावा इसके साथ एक प्रिंटर भी है जो वाहन की स्पीड कितनी होना चाहिए, वाहन किस स्पीड पर चल रहा था इसकी जानकारी के साथ फोटो निकाली जा सकेगी। शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कुठला, विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद, रंगनाथनगर तथा यातायात उपस्थित थेे।
 

Created On :   25 March 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story