17 से विधानसभा सत्र, सवालों के जवाब बनाने में जुटे विभाग

Assembly session from 17, divisions created in answering questions
17 से विधानसभा सत्र, सवालों के जवाब बनाने में जुटे विभाग
17 से विधानसभा सत्र, सवालों के जवाब बनाने में जुटे विभाग

डिजिटल डेस्क, भोपाल. आगामी 17 जुलाई से विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस के साथ ही राज्य के विभिन्न विभाग जनप्रतिनिधियों के लगाये गये सवालों को जवाब बनाने में जुट गए हैं। इन प्रश्नों में सबसे ज्यादा गृह, कृषि, जल संसाधन और विद्युत विभाग से संबंधित हैं। किसान आंदोलन के बाद पक्ष और विपक्ष सहित मंत्रियों का सारा फोकस किसानों पर है। सबसे ज्यादा प्रश्न किसान आंदोलन से संबंधित पूछे गये हैं जिसके बाद से गृह विभाग की परेशानी बढ़ गई है। विभाग का सारा स्टाफ अपना काम छोड़कर फिलहाल सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब तैयार करने में लगा है। सैकड़ों प्रश्नों का उत्तर देने में फाइलें खंगाली जा रही हैं।

इंटेलिजेंस की मजबूती पर जोर 

किसान आंदोलन में जिस तरह से पुलिस का फेलोअर सामने आया है। उसके बाद से पुलिस अपना खूफिया तंत्र मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। मंत्रालय में इंटेलिजेंस को मजबूत करने पर फोकस गृह विभाग के एसीएस, पीएस, सचिव सहित पीएचक्यू में बैठे पुलिस अधिकारी भी मंत्रणा में लगे हैं। गृह विभाग के उप सचिव शेखर वर्मा का कहना है कि फिलहाल विधानसभा के प्रश्नों का जवाब बनाने का कार्य किया जा रहा है। सर्वाधिक प्रश्न किसान आंदोलन से संबंधित है।

Created On :   8 July 2017 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story