- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- सहायक संचालक उद्यानिकी दस हतार रू....
सहायक संचालक उद्यानिकी दस हतार रू. की रिश्वत लेतेे गिरफ़्तार
डिजिटल डेस्क उमरिया । लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां सहायक संचालक उद्यान जिला उमरिया को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने यह रिश्वत आवेदक मस्तराम सिंह पिता ग्वागल सिंह उम्र 50 वर्ष पद- ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी निवासी न्यू ज्वालामुखी कॉलोनी उमरिया मध्य प्रदेश से ली थी । इस संबंध में बताया गया है कि वर्ष 2019-20 में हुये कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन में रू.1,84,800/- व्यय हुए थे जिसका बिल दिनांक 23 -11- 2019 एवं 16- 6 -2020 को कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी उमरिया में जमा किया गया था । ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी द्वारा प्रेषित किया गया यह देयक सहायक संचालक उद्यान जिला उमरिया द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया बल्कि 10 परसेंट रिश्वत की मांग की । बार बार परेशान होने के बाद आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की जिस पर तस्दीक करने पर आरोपी द्वारा 10,000/- रु की मांग की जाना पाया गया ।
Created On :   14 Oct 2020 6:42 PM IST