सहायक संचालक उद्यानिकी  दस हतार रू. की रिश्वत लेतेे गिरफ़्तार 

Assistant Director Horticulture ten thousand rupees Arrested for taking bribe
सहायक संचालक उद्यानिकी  दस हतार रू. की रिश्वत लेतेे गिरफ़्तार 
सहायक संचालक उद्यानिकी  दस हतार रू. की रिश्वत लेतेे गिरफ़्तार 

 डिजिटल डेस्क उमरिया । लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां सहायक संचालक उद्यान जिला उमरिया को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने यह रिश्वत आवेदक मस्तराम सिंह पिता ग्वागल सिंह उम्र 50 वर्ष पद- ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी निवासी न्यू ज्वालामुखी कॉलोनी उमरिया  मध्य प्रदेश से ली थी । इस संबंध में बताया गया है कि  वर्ष 2019-20 में हुये कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन में रू.1,84,800/-  व्यय हुए थे जिसका बिल दिनांक 23 -11- 2019 एवं 16- 6 -2020 को कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी उमरिया में जमा किया गया था । ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी द्वारा प्रेषित किया गया यह देयक सहायक संचालक उद्यान जिला उमरिया द्वारा  स्वीकृत नहीं किया गया बल्कि  10 परसेंट रिश्वत की मांग की । बार बार परेशान होने के बाद आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की जिस पर तस्दीक करने पर आरोपी द्वारा 10,000/- रु की मांग  की जाना पाया गया ।
 

Created On :   14 Oct 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story